Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Finland PM: पार्टी में शराब पीकर जमकर नाची फिनलैंड की पीएम सना मरीन, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

Finland PM: पार्टी में शराब पीकर जमकर नाची फिनलैंड की पीएम सना मरीन, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

Finland PM: नई दिल्ली। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये पार्टी बुधवार रात को प्रधानमंत्री मरीन के निजी घर पर हुई थी। […]

Advertisement
Finland PM: पार्टी में शराब पीकर जमकर नाची फिनलैंड की पीएम सना मरीन, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
  • August 19, 2022 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Finland PM:

नई दिल्ली। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये पार्टी बुधवार रात को प्रधानमंत्री मरीन के निजी घर पर हुई थी। इसी बीच वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष पीएम पर हमलावर हो गया है और इस्तीफे का मांग कर रहा है।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर पीएम सना मरीन का वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। पार्टी वीडियों को लेकर जहां कुछ लोगों को कहना है कि सना प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं, वहीं कुछ लोगों ने पीएम का बचाव भी किया है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री भी एक नागरिक हैं और अपनी प्राइवेसी में रहते हुए पार्टी करना कोई गलत बात नहीं है।

पीएम ने लिया ड्रग्स?

प्रधानमंत्री मरीन के वीडियो को लेकर फिनलैंड के विपक्षी नेता भड़क गए है। उनका कहना है कि पीएम मरीन ने पार्टी में दोस्तों के साथ ड्रग्स लिया था। विपक्ष के नेता ये भी कह रहे हैं कि ये वीडियो प्रधानमंत्री पद के गरिमा के अनुरूप नहीं है।

सना मरीन ने दी सफाई

बता दें कि पीएम सना मरीन ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, वो पार्टी में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रही थी। उन्होंने ड्रग्स नहीं लिया है। मरीन ने विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि वो ड्रग्स टेस्ट के लिए तैयार है।

सभी पूरी तरह लीगल है

प्रधानमंत्री मरीन ने वायरल वीडियो को लेकर आगे कहा कि उन्होंने जो भी कुछ किया है वो सब पूरी तरह लीगल है। उन्होंने पार्टी की, डांस किया और सिंगिंग की है, इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। मरीन ने कहा कि उनकी भी एक पारिवारिक जिंदगी है। जब भी थोड़ा सा खाली समय मिलता है वो अपने दोस्तों के साथ बिताती हैं।

बदलाव की जरूरत नहीं

सना मरीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनको अपने बिहेवियर में किसी भी तरह का कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। 36 वर्षीय प्रधानमंत्री ने कहा कि वो हमेशा से ऐसी ही रही हैं और आगे भी ऐसी ही रहेंगी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement