Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Instagram Message Special Effect: इंस्टाग्राम के मैसेंजर में स्पेशल इफ़ेक्ट, ऐसे करें ऐड

Instagram Message Special Effect: इंस्टाग्राम के मैसेंजर में स्पेशल इफ़ेक्ट, ऐसे करें ऐड

नई दिल्ली: आज की दुनिया में हर कोई इंस्टाग्राम का यूज़ करता है। अगर आप भी Instagram चलाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक दिलचस्प बात है। जी हाँ! ये एप आपको शानदार फीचर्स देती है, जिसके कारण यूजर्स इसे चलाना बेहदपसंद भी करते हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स को फोटो-वीडियो शेयरिंग, मैसेज, कॉल और रील्स […]

Advertisement
Instagram Message Special Effect: इंस्टाग्राम के मैसेंजर में स्पेशल इफ़ेक्ट, ऐसे करें ऐड
  • August 19, 2022 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज की दुनिया में हर कोई इंस्टाग्राम का यूज़ करता है। अगर आप भी Instagram चलाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक दिलचस्प बात है। जी हाँ! ये एप आपको शानदार फीचर्स देती है, जिसके कारण यूजर्स इसे चलाना बेहदपसंद भी करते हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स को फोटो-वीडियो शेयरिंग, मैसेज, कॉल और रील्स आदि की सुविधा देती है। इंस्टाग्राम की Direct Message (DMs) सर्विस को भी यूजर्स पसंद करते हैं। इसमें कस्टम चैट थीम, कस्टम इमोजी, वैनिश मोड, रिएक्शन्स, जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम यूजर्स को Animated Messages की भी सुविधा देती है। इसमें मैसेज भेजते समय यूजर स्पेशल इफेक्ट भी ऐड कर सकते हैं। अगर आप Instagram के इस फीचर को नहीं जानते हैं तो हम आपको ये खबर जरूर पड़नी चाहिए।

कैसे दें स्पेशल इफैक्ट ?

मैसेज को आकर्षक बनाने के लिए इंस्टाग्राम ऐप में 4 एनीमेटेड मैसेज इफेक्ट मिलते हैं। इसमें Gift Box Effect, Fire Effect, Celebration Effect, और Flying Hearts Effect शामिल हैं।

ऐसे ऐड करें स्पेशल इफेक्ट

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Instagram खोलें।
फिर जिसे आपने स्पेशल इफेक्ट के साथ मैसेज भेजना है, उस व्यक्ति की चैटबॉक्स पर क्लिक करें।
इसके बाद मैसेज टाइप करें।
अब आपको सर्च आइकन पर टच या टैप करना है।
इसके बाद ही आपको Stickers और GIFs के साथ कई स्पेशल इफेक्ट भी अपने डिवाइस में नजर आएंगे।
यहां आप अपनी पसंद अनुसार जिस ऐड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें।
इसके बाद जिसे आप मेसेज भेजना चाहते हैं, उसे सेंड बटन पर टैप करके मैसेज सेंड कर सकते हैं।
यहां आपका काम पूरा हुआ। अब आप इंस्टाग्राम के मैसेज में स्पेशल इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं।
मौजूद GIF और Stickers के अलावा इंस्टाग्राम यूजर्स को नए GIF या Stickers ऐड करने का भी चॉइस देती है। इसके लिए add ऑप्शन पर टैप करके वह ऐड कर सकते हैं। इस तरह आप अपने मैसेज को अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

 

 

जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता

Advertisement