Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फिनलैंड की PM का Video लीक वीडियो पर बवाल, शराब पीकर डांस करती आई नज़र

फिनलैंड की PM का Video लीक वीडियो पर बवाल, शराब पीकर डांस करती आई नज़र

नई दिल्ली : फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के एक वायरल वीडियो से खूब बवाल मचा हुआ है. इस वायरल वीडियो को लेकर फिनलैंड के विपक्षी दल लगातार सना मरीन पर निशाना साध रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को लेकर कई विपक्षी नेताओं ने पीएम को ड्रग टेस्ट करवाने तक की सलाह दे […]

Advertisement
फिनलैंड की PM का Video लीक वीडियो पर बवाल, शराब पीकर डांस करती आई नज़र
  • August 18, 2022 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के एक वायरल वीडियो से खूब बवाल मचा हुआ है. इस वायरल वीडियो को लेकर फिनलैंड के विपक्षी दल लगातार सना मरीन पर निशाना साध रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को लेकर कई विपक्षी नेताओं ने पीएम को ड्रग टेस्ट करवाने तक की सलाह दे दी है. क्या है इस वीडियो में और क्या है ये पूरा बवाल आइए आपको बताते हैं.

शराब पीते और डांस करते आईं नज़र

प्रधानमंत्री सना मरीन का जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वह अपनी दोस्तों के साथ नाचते हुए और गाते हुए नजर दिखाई दे रही हैं. वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पीएम सना मरीन ने भी अपने इस वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पता था कि वीडियो बन रही है और वे बेहद दुखी हैं कि उनका ये वीडियो पब्लिक कर दिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री सना मरीन ने पार्टी में डांस करने और शराब पीने की बात को भी कबूला है. वह आगे कहती हैं कि ये सभी पूरी तरह से लीगल चीज हैं.

पीएम मरीन ने दी सफाई

हालांकि कई विपक्षी नेताओं ने उनपर ड्रग करने का भी आरोप लगाया है. सना मरीन ने इन आरोपों पर कहा, कि कभी ऐसा समय नहीं आया है, जब उन्हें ड्रग्स करते हुए देखा गया हो. और ऐसा भी नहीं है कि वह किसी ड्रग करने वाले को जानती हों. अपने इस वीडियो के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, उनकी भी एक पारिवारिक ज़िन्दगी है. और उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि उन्हें अपने इस जीवन में कुछ भी बदलाव करने की जरूरत है.

विपक्ष हुआ हमलावर

वहीं दूसरी ओर फिनलैंड के विपक्षी नेता रीका पूर्रा ने सना मरीन के इस वीडियो पर तीखा हमला किया है. विपक्षी नेता कहते हैं कि फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन को ड्रग टेस्ट करवाने की जरूरत है. वहीं विपक्षी दल के अन्य नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मरीन के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि देश के जरूरी आंतरिक मामलों पर ध्यान देने की बजाय प्रधानमंत्री पार्टी कर रही हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement