नई दिल्ली : भोजपुरी जगत के सबसे बड़े स्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए गाने से पूरे यूपी और बिहार को हिलाने आ गए हैं. जी हां! आप सही समझे हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल और मेघा शाह स्टारर सॉन्ग यूपी-बिहार की. इस गाने ने तो जैसे तहलका ही मचा […]
नई दिल्ली : भोजपुरी जगत के सबसे बड़े स्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर अपने नए गाने से पूरे यूपी और बिहार को हिलाने आ गए हैं. जी हां! आप सही समझे हम बात कर रहे हैं खेसारी लाल और मेघा शाह स्टारर सॉन्ग यूपी-बिहार की. इस गाने ने तो जैसे तहलका ही मचा दिया है. गाने के रिलीज़ आते ही कई लाख व्यूज आ चुके हैं. इतना ही नहीं इस सॉन्ग में खेसारी लाल का अंदाज़ कहीं ज़्यादा अलग दिखाई दे रहा है.
सॉन्ग यूपी-बिहार में खेसारी लाल यादव बॉस लुक में दिखाई दे रहे हैं. उनके इस गाने में उनके अंदाज़ ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. अक्सर उन्हें अभिनेत्रियों के साथ लटके-झटके दिखाते देखा जाता रहा है लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. जहां इस बार लटके-झटके मेघा भी दिखा रही हैं और खेसारी किसी बॉस की तरह नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक प्रांसु सिंह का है. इसके अलावा इस गाने को प्रियंका सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी ने गाया है. गाने की धूम देख कर लग रहा है कि ये म्यूजिक वीडियो धमाल मचा देगा.
खेसारी लाल और मेघा शाह स्टारर सॉन्ग यूपी-बिहार 17 अगस्त को रिलीज़ किया गया था. गाने में खेसारी लाल का मॉर्डन रूप काफी अलग लग रहा है. इस सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. म्यूजिक वीडियो के लिरिक्स से लेकर डांस तक सब कुछ बेहतरीन है. खेसारी लाल यादव के साथ-साथ मेघा भी लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब साबित हो रही हैं. बता दें, हाल ही में भोजीवुड के स्टार को हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी के साथ भी कमर मटकाते देखा गया है. दरअसल बीते दिनों दोनों का गाना मटक-मटक रिलीज़ हुआ है. इसमें दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. अब इस गाने से खेसारी लाल ने ये साबित कर दिया कि असल में तो वह ही भोजपुरी किंग हैं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना