पटना. वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को उस समय बड़ी विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनकी रैली में कुछ लोग लालू यादव ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे. इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एक सभा में भीड़ से नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगे थे.
अमित शाह राघोपुर में बीजेपी उम्मीदवार सतीश कुमार के समर्थन में एक सभा को संबोधित करने गए थे. इस सीट से लालू के बेटे तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से खुद लालू और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी विधायक रह चुकी हैं.
सभा में जब अमित शाह भाषण कर रहे थे तभी भीड़ से कुछ युवक लालू यादव ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे. बताया जा रहा है कि ये लोग तेजस्वी यादव के समर्थक थे और जान-बूझकर शाह की रैली में लालू के समर्थन का नारा लगाने आए थे.
राघोपुर में बीजेपी ने सतीश कुमार को उतारा है जिन्होंने 2010 के चुनाव में जेडीयू के टिकट पर राबड़ी को हराया था. महागठबंधन में जेडीयू ने यह सीट आरजेडी को दे दी तो सतीश ने बीजेपी का दामन थाम लिया और बीजेपी ने उन्हें फौरन ही टिकट थमा दिया.