Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Astro: भूलकर भी न करें इन चीजों का लेन-देन, नहीं तो घर में आएगी दरिद्रता

Astro: भूलकर भी न करें इन चीजों का लेन-देन, नहीं तो घर में आएगी दरिद्रता

नई दिल्ली: हमारे जीवन में हम अक्सर एक-दूसरे से कुछ न कुछ लेन-देन करते रहते हैं. आमतौर पर कई बार तो हमें जरुरत पड़ने पर दूसरों से भी कुछ चीजें मांगनी पड़ जाती हैं या फिर कई बार हमें कुछ चीजें उधार में भी देनी पड़ जाती हैं. हालांकि यह सब जिंदगी की सामान्य बाते […]

Advertisement
Astro: भूलकर भी न करें इन चीजों का लेन-देन, नहीं तो घर में आएगी दरिद्रता
  • August 18, 2022 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हमारे जीवन में हम अक्सर एक-दूसरे से कुछ न कुछ लेन-देन करते रहते हैं. आमतौर पर कई बार तो हमें जरुरत पड़ने पर दूसरों से भी कुछ चीजें मांगनी पड़ जाती हैं या फिर कई बार हमें कुछ चीजें उधार में भी देनी पड़ जाती हैं. हालांकि यह सब जिंदगी की सामान्य बाते हैं. लेकिन आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक का कहना हम चाहे सब चीजों का लेन-देन कर लें लेकिन भूल से भी 3 चीजें न तो कभी किसी से उधार मांगनी चाहिए और न ही किसी को अपने घर से उधार देनी चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में दरिद्रता के प्रवेश करने में जरा भी समय नहीं लगता। आइए जानते हैं कि वे 3 चीजें कौन सी हैं, जिसके लेन देन से आपको बचना चाहिए अन्यथा माँ लक्ष्मी रूठ जाती है:

 

माता लक्ष्मी का प्रतीक है झाड़ू

झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में कभी भूल से भी इसे किसी दूसरे व्यक्ति को उधार नहीं देना चाहिए. ये भी माना जाता है कि अगर आपने किसी को झाड़ू उधार दे दी तो उसी दिन से मां लक्ष्मी भी आपके घर से चली जाती हैं और घर में धीरे-धीरे आर्थिक परेशानियों का अंबार लगने लगता है.

घड़ी का कभी न करें लेन-देन

शास्त्रों के मुताबिक चाहे दीवार घड़ी हो या हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी, इससे अक्सर इंसान का अच्छा-बुरा समय जुड़ा होता है. लिहाजा अगर आप अपनी घड़ी किसी को दान में या फिर उधार में देते हैं तो जानें-अनजाने आपका भाग्य भी उसके साथ बंट जाता है. वहीं दूसरों से घड़ी उधार मांगने से आप अनजाने में ही उस व्यक्ति के अच्छे-खराब भाग्य में सहभागी बन जाते हैं.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement