नई दिल्ली। भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज यानी 18 अगस्त से आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल करेंगे […]
नई दिल्ली। भारत और जिंबाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज यानी 18 अगस्त से आगाज होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल करेंगे जबकि जिंबाब्वे की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा के हाथों में होगी।
बता दें कि भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जीत दर्ज कर अपने नाम की है, जिससे उसके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ पड़ा हैं। वहीं, जिंबाब्वे ने कुछ दिन पहले बांग्लादेश को टी20 और वनडे सीरीज में 2-1 से धूल चटाई है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी मेजबान टीम को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेंगे। दोनों टीम सीरीज को जीत के साथ शुरू करना चाहेंगी।
वहीं, अगर दोनों टीम की बात करें तो अबतक टीम इंडिया का पलड़ा काफी भरा रहा है। दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 63 वनडे मैचों में टक्कर हुई है। इस मुकाबलों से भारत ने 51 मैच जीते हैं तो जिंबाब्वे ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं, दो मुकाबले टाई रहे हैं। दोनों टीमों के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच की बात करें तो भारत ने 14 बार जीत का परचम लहराया है।
गौरतलब है कि भारत और जिंबाब्वे के दरम्यान पहली वनडे सीरीज साल 1992 में खेली गई थी, जिसे भारत ने 1-0 से जीता था। वहीं, भारत और जिंबाब्वे की आखिरी बार वनडे सीरीज में भिड़ंत 2016 में हुई थी। भारत ने तब जिंबाब्वे दौरे पर यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे है। सभी की नजर अब राहुल पर होंगी जो पारी की शुरुआत करेंगे। राहुल ने जब पिछली बार वनडे मैच खेला था तब मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। लेकिन टीम मैनेजमेंट टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए राहुल को बतौर ओपनर भेज सकता है। भारत की ओर से दो खिलाड़ी- राहुल त्रिपाठी और शहबाज अहमद डेब्यू कर सकते हैं। अहमद को वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण स्क्वाड में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
अगर, जिंबाब्वे की बात करें तो टीम के ऑलराउंडर सिकंदर रजा पर काफी फोकस होगा। रजा ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन किया था। उन्हें दोनों में प्लेयर ऑफ दा सीरीज अवॉर्ड जीता था। उनके अलावा तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज/अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा/दीपक चाहर।
रेजिस चकाब्वा (कप्तान/विकेटकीपर), तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, ताकुदज्वानशे कैटानो, सिकंदर रजा, टोनी मुन्योंगा/रयान बर्ल,वेज्ली मधेवेरे/सीन विलियम्स, ल्यूक जोंगवे, विक्टर न्याची, ब्रैड इवांस, तनाका चिवांगा।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना