Advertisement

IND vs ZIM: बतौर कप्तान पहली जीत के इरादे से उतरेंगे राहुल, जानें संभावित भारतीय टीम

  नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज यानी गुरुवार को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होगा। ये मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। टीम इंडिया मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी. इस मैच में सभी की निगाहें नए कप्तान और ओपनर केएल राहुल पर होगी। आगामी एशिया कप […]

Advertisement
IND vs ZIM: बतौर कप्तान पहली जीत के इरादे से उतरेंगे राहुल, जानें संभावित भारतीय टीम
  • August 18, 2022 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज यानी गुरुवार को वनडे सीरीज का पहला मुकाबला होगा। ये मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। टीम इंडिया मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतरेगी. इस मैच में सभी की निगाहें नए कप्तान और ओपनर केएल राहुल पर होगी। आगामी एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज राहुल के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। राहुल अगर इस सीरीज में अपने अंदाज में खेले तो चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति के लिए बड़ी समस्या को हल कर देंगे। भले ही मुकाबला कमजोर टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ होने जा रहा है, लेकिन राहुल के सामने चुनौती यह है कि वह पूरे छह माहीने बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहे हैं और हाल ही में चोट, कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।

राहुल के लिए महत्पूर्ण होगी सीरीज

बता दें कि कप्तान केएल राहुल के लिए निजी तौर पर भी सीरीज महत्वपूर्ण होगी. क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान पहली जीत का इंतजार है। उन्होंने अब तक एक टेस्ट और तीन वनडे में भारत की कप्तानी की है और सभी में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत के पास मजबूत बैटिंग और गेंदबाजी क्रम है

वहीं जिम्बाब्वे की तुलना में अगर भारत की बल्लेबाजी क्रम को देखें तो काफी मजबूत साबित होगा। हालांकि जिम्बाब्वे की टीम हाल ही में संपन्न हुई सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 300 और 290 के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए हरारे स्पोर्ट्स क्लब में दो मैच जीते हैं। ऐसे में यहां का विकेट बल्लेबाजों के लिए मददगार है, लेकिन भारत के पास भी राहुल, धवन, दीपक हुड्डा, शुभमन गिल, संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण के बजाय जिम्बाब्वे को मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और हरफनमौला शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा। भारत अगर यह सीरीज 3-0 से जीत भी जाता तो उसे शाबाशी नहीं मिलने वाली, लेकिन अगर वह सीरीज का एक मैच भी हारता है या सीरीज गंवाता है तो उसे भारी आलोचना का शिकार बनना पड़ जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित टीम

केएल राहुल (कप्तान) , शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, कुलदीप यादव/शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज/दीपक चाहर।

जिम्बाब्वे की संभावित टीम

रेजिस चकाभवा (कप्तान), ताकुदज्वानाशे कैतानो, तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे,, टोनी मुन्योंगा, सिकंदर रज़ा,, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement