Advertisement

भोजपुरी : सपना चौधरी संग खेसारी लाल ने दिखाए लटके-झटके, बिखेरा स्वैग

नई दिल्ली : तेरी आँखों का ये काजल गाने से नाम कमाने वाली सपना चौधरी का स्वैग तो आपके भी होश उड़ा देता होगा. सपना चौधरी की तरह अगर भोजीवुड में कोई स्वैग रखता है तो वो है भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव. जिनका जबरदस्त स्टाइल अब हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी के साथ […]

Advertisement
भोजपुरी : सपना चौधरी संग खेसारी लाल ने दिखाए लटके-झटके, बिखेरा स्वैग
  • August 17, 2022 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : तेरी आँखों का ये काजल गाने से नाम कमाने वाली सपना चौधरी का स्वैग तो आपके भी होश उड़ा देता होगा. सपना चौधरी की तरह अगर भोजीवुड में कोई स्वैग रखता है तो वो है भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव. जिनका जबरदस्त स्टाइल अब हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी के साथ रंग जमाते दिखाई दे रहा है. जी हां! दोनों ने ही अपने फैंस को सरप्राइज करते हुए अपने आने गाने का टीज़र रिलीज़ कर दिया है.

मटक-मटक गाने का टीज़र रिलीज़

दोनों सितारों के स्वैग से लैस टीजर काफी कमाल का दिखाई दिया. ये टीज़र है सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव के मटक मटक गाने का जिसके सॉन्ग रिलीज का इंतजार करना अब दोनों के फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है. मटक मटक गाने को पॉपुलर सिंगर विश्वजीत चौधरी ने गाया है. वहीं इसके लिरिक्स अमीन बरोदी ने लिखे हैं.

दोनों कलाकार पहली बार साथ

भोजपुरी और हरियाणा दोनों राज्यों का मिलान हो चुका है. जहां हरियाणा की शान और भोजपुरी की जान सपना चौधरी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी जल्द ही एक सतह नज़र आने वाली है. दोनों अपने अगले गाने ,मटक-मटक में साथ नज़र आएँगे. फिलहाल गाने का सिर्फ टीज़र ही आउट हुआ है. गाने के टीज़र से ही दोनों के फैंस और दोनों क्षेत्रीय सिनेमा में हल्ला मच गया है. दोनों की एक्साइटमेंट भी डबल है. बता दें, एक समय था जब दोनों स्टार्स को स्टेज शोज पर देखा गया था. उसी समय से कई फैंस का सपना था कि दोनों कलाकार साथ काम करें. अब उन फैंस का सपना पूरा हो रहा है. बता दें, मटक-मटक गाने का टीज़र वत्स रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. जो अब तक 2,99,118 बार देखा जा चुका है. गाने को लेकर कई लोगों ने कमेंट भी किया है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement