Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ज्ञानवापी केस के पैरोकार को मिली धमकी, केस वापस लो नहीं तो ‘सर तन से जुदा’

ज्ञानवापी केस के पैरोकार को मिली धमकी, केस वापस लो नहीं तो ‘सर तन से जुदा’

वाराणसी, वाराणसी ज्ञानवापी- मां श्रृंगार गौरी केस के पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्य को पाकिस्तान से धमकी मिली है. 1984 से कानूनी लड़ाई लड़ रहे शृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस के पैरोकार को मोबाइल पर कॉल कर के इस केस को वापस लेने की धमकी दी गई है. फोन करने वाले ने पैरोकार को धमकी देते हुए […]

Advertisement
Gyanvapi case threat
  • August 17, 2022 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वाराणसी, वाराणसी ज्ञानवापी- मां श्रृंगार गौरी केस के पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्य को पाकिस्तान से धमकी मिली है. 1984 से कानूनी लड़ाई लड़ रहे शृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस के पैरोकार को मोबाइल पर कॉल कर के इस केस को वापस लेने की धमकी दी गई है. फोन करने वाले ने पैरोकार को धमकी देते हुए कहा कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुम्हारा भी सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा, तुम्हारा भी वही हाल होगा जो हाल राजस्थान के कन्हैया लाल का हुआ था.

डॉ. सोहन लाल आर्य की पत्नी लक्ष्मी देवी के नंबर पर भी पाकिस्तान से धमकी भरे कॉल आए हैं. बता दें कि मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन और ज्ञानवापी परिसर में नियमित पूजा-अर्चना और सुरक्षा के लिए दिल्ली की राखी सिंह के अलावा वाराणसी की 4 महिला मंजू व्यास,सीता साहू,रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी ने मुकदमा दाखिल किया है, जिसमें डॉ. सोहनलाल आर्य एक वादी लक्ष्मी देवी के पति और चार महिला वादियों के पैरोकार हैं, और उन्हें ही ये धमकी दी गई है.

पाकिस्तान से आया धमकी भरा कॉल

डॉ. सोहनलाल आर्य ने बताया कि 19 मार्च 2022 को +923155984161 नंबर से उन्हें कॉल आया था. इसके बाद 19 जुलाई 2022 को +923068123737 नंबर से धमकी भरा कॉल आया, ऐसे में गौर करने वाली बात यह है कि ये दोनों धमकी भरे कॉल 19 तारीख को ही किए गए थे. उन्होंने पाकिस्तान से धमकी भरा कॉल आने की सूचना वाराणसी के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी थी, जिसके बाद अधिकारियों ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं.

वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में 1984 से कानूनी लड़ाई लड़ने वाले और मौजूदा समय में 4 महिला वादियों के पैरोकार डॉ. सोहन लाल आर्य और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी जो ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस में वादी है, इन दोनों को पाकिस्तान के नंबर से फोन पर ज्ञानवापी केस से वापस नहीं हटने पर जान से मारने की धमकी दी गई है, इन्हें कहा गया है कि या तो केस वापस ले लो नहीं तो सर तन से जुदा कर दिया जाएगा.

 

 

जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement