Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बारिश के मौसम में अपने बालों का रखें खास ख्याल, ऐसे इस्तेमाल करें नारियल पानी

बारिश के मौसम में अपने बालों का रखें खास ख्याल, ऐसे इस्तेमाल करें नारियल पानी

नई दिल्ली: नारियल पानी आपकी त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. ये बात तो सबको मालूम है कि नारियल पानी को रोज पीने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. नारियल पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखते हैं और […]

Advertisement
बारिश के मौसम में अपने बालों का रखें खास ख्याल, ऐसे इस्तेमाल करें नारियल पानी
  • August 16, 2022 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नारियल पानी आपकी त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. ये बात तो सबको मालूम है कि नारियल पानी को रोज पीने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. नारियल पानी में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखते हैं और हमें पानी की कमी यानी की डिहाइड्रेशन से बचाते हैं. लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि नारियल का पानी बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है? बरसात के मौसम में आपके बालों के झड़ने और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से नारियल पानी तुरंत निजात दिलाता है. चलिए आज हम आपको बताएंगे कि नारियल पानी किस तरह से आपके बालों के लिए फायदेमंद है? आइए जानते हैं.

बालों में नमी

नारियल पानी से अपने सिर धोने से यह आपके बालों को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. नारियल पानी आपके बालों को पोषण देने का काम करता है. नारियल पानी से बाल धोने से आपके बाल शाइनी और सुलझे हुए दिखाई देते हैं इसके साथ ही नारियल पानी आपके स्कैल्प में नमी बनाए रखने का काम भी करता है.

हेयर फॉल से छुटकारा

नारियल पानी के इस्तेमाल से आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे आपके बाल झड़ना बंद हो जाते हैं. इसके लगातार इस्तेमाल से आपके बालों को मजबूती भी मिलती है. इतना ही नहीं रोजाना नारियल पानी से बाल धोने से आपके रूखे और दो-मुंहे बालों की समस्या भी कम होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और आम जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें. इनख़बर इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement