Advertisement

यूपी: मेस के खाने में कच्ची रोटी दाल में पानी देख SP गुस्से में लाल

मैनपुरी, मैनपुरी में एसपी ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मेस का निरीक्षण किया, इसी दौरान कच्ची रोटी और दाल में पानी देखकर उनका पारा हाई हो गया. जिसके बाद मेस इंचार्ज को फटकार लगाते हुए उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश भी दे दिए. एसपी का ये गुस्से वाला तेवर देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट […]

Advertisement
यूपी: मेस के खाने में कच्ची रोटी दाल में पानी देख SP गुस्से में लाल
  • August 16, 2022 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी, मैनपुरी में एसपी ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मेस का निरीक्षण किया, इसी दौरान कच्ची रोटी और दाल में पानी देखकर उनका पारा हाई हो गया. जिसके बाद मेस इंचार्ज को फटकार लगाते हुए उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश भी दे दिए. एसपी का ये गुस्से वाला तेवर देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए.

अचानक निरीक्षण में मेस के खाने का हुआ खुलासा

फिरोजाबाद पुलिस लाइन की मेस के खाने को लेकर उठे विवाद के बाद जनपद स्तर पर अधिकारी अब कोई भी लापरवाही नहीं करना चाहते हैं, सोमवार को एसपी कमलेश दीक्षित अचानक पुलिस लाइन स्थित मेस में पहुंचे थे, इस दौरान अधिकारी ने वहां बनाई जा रहीं रोटियां को कच्चा देखा तो महिला कर्मी से खाने की जानकारी ली. एसपी मेस का खाना देखकर आग-बबूला हो गए थे. उन्होंने महिला कर्मी को खाने की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए. इसके बाद एसपी ने जैसे ही मेस में बनी दाल देखी तो उनका पारा और चढ़ गया, एसपी ने मेस इंचार्ज को बुलाकर जमकर फटकार लगाई. एसपी ने कहा कि इसे पीकर आप ही बताएं कि दाल में पानी है या पानी में दाल.

एसपी ने चेतावनी भी दी कि अगर खाने की गुणवत्ता में किसी भी तरह का समझौता हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. खाने के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है, फिर ऐसा खाना क्यों? पुलिसकर्मियों को अच्छा खाना मिलना ही चाहिए, पुलिसकर्मियों को भी फटकारते हुए एसपी ने कहा कि अभी तक उन्होंने इसकी शिकायत क्यों नहीं की?

फ़िरोज़ाबाद के सिपाही ने की थी शिकायत

बीते बुधवार दोपहर को जिला मुख्यालय के बाहर हाईवे पर एक सिपाही हाथ में भोजन की थाली लेकर पहुंचा था, यहाँ हाईवे के डिवाइडर पर बैठकर सिपाही थाली से रोटी उठाकर उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगा था. लोगों को रोटी दिखाते हुए सिपाही ने कहा था कि इस रोटी को जानवर भी नहीं खा सकते हैं… फिर भी ऐसी रोटी उसे परोसी जा रही है. जब भरपेट खाना ही नहीं मिलेगा तो ड्यूटी कैसे हो सकती है. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया था और सोशल मीडिया पर डाल दिया था, ये वीडियो बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. लेकिन, जब अफसरों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने फ़ौरन ही सिपाही को थाने बुला लिया था.

सिपाही के पास जब मुख्यालय चौकी के उप निरीक्षक के साथ अन्य सिपाही पहुंचे तो उनके सामने वह रोने लगा था और खाने की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए थे. सिपाही ने कहा था कि वह घर से काफी दूर रहता है, उसे भूख लगी है लेकिन ऐसी रोटी कोई कैसे खा सकता है. इस संबंध में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया था कि सिपाही का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, इसलिए वो इन दिनों परेशान है. देवेंद्र सिंह ने आगे कहा था कि बुधवार को मेस में जब सिपाही खाना लेने गया तो कतार लगी थी. वहीं, मेस कमांडर ने नंबर से खाना लेने की बात कह दी थी, इसी बात को लेकर वो गाली-गलौज करने लगा था, फिर वहां बैठकर खाने की बजाय ये बाहर आ गया. उस दौरान तो खाने की शिकायत करने पर सिपाही पर ही सवाल उठाए गए थे, लेकिन आज मैनपुरी ने एसपी ने मैनपुर में मेस का जो निरीक्षण किया है उससे तो कोई और ही तस्वीर बयां हो रही है.

 

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद

Advertisement