श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों द्वारा किए जा रहे जुल्म कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में आतंकियों ने शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी. वहीं हमले में उसका भाई घायल हो गया. कश्मीरी पंडितों पर लगातार […]
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों द्वारा किए जा रहे जुल्म कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में आतंकियों ने शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी. वहीं हमले में उसका भाई घायल हो गया. कश्मीरी पंडितों पर लगातार हो रहे हमलों से लोगों में खूब आक्रोश है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. वहीं सुनील का भाई पिंटू कुमार हमले में घायल हो गया है. अब आतंकी संगठन केएफएफ (कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, आतंकी संगठन केएफएफ (कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स) का कहना है कि सुनील भट्ट तिरंगा रैली में गए थे इसलिए उनकी हत्या कर दी गई.
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सुनील पर हमला करने से पहले उनका नाम पूछा था, उन्होंने ये सुनिश्चित किया था कि वो सुनील ही हैं. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश हैं, बता दें सुनील भट्ट् की चार बेटियां हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. सुनील की हत्या से पूरे परिवार में शोक का माहौल है.
सुनील के पड़ोसी ने बताया कि वह अपने भाई पिंटू के साथ बाग में काम कर रहे थे, इसके बाद आतंकी उनके पास पहुंचे और उनका नाम पूछा, जैसे उन्होंने अपना नाम सुनील बताया वैसे ही आतंकियों ने गोली चला दी. इसमें से एक गोली पिंटू को भी लगी. लोगों का कहना है कि जिस तरह से हमला किया गया है, ऐसा लगता है कि कई दिनों से उनकी रेकी की जा रही थी और मौका पाकर आतंकियों ने हत्या को अंजाम दे दिया.
जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद