सुपर डुपर हिट हुई ये दमदार SUV, खरीदने वालों की लगी लाइन!

नई दिल्ली: देश में वर्तमान समय में SUV गाड़ियों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है. कार बनाने वाली कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को काफी मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में बीते कुछ समय में कार बनाने वाली कंपनियों ने यह कोशिश की है कि ज्यादा से […]

Advertisement
सुपर डुपर हिट हुई ये दमदार SUV, खरीदने वालों की लगी लाइन!

Amisha Singh

  • August 16, 2022 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में वर्तमान समय में SUV गाड़ियों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है. कार बनाने वाली कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को काफी मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में बीते कुछ समय में कार बनाने वाली कंपनियों ने यह कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट SUV सेगमेंट में ही उतारे जाएं.

SUV सेगमेंट में भी अगर खासतौर पर सब-कॉन्पैक्ट SUV की बात की जाए तो ये काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं. जुलाई महीने की बात करें तो SUV सेगमेंट में Tata Nexon SUV की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. जानकारी के लिए बता दें कि जुलाई 2022 में कंपनी ने इसकी 14000 से ज्यादा यूनिट बेची है. जबकि पिछले साला बीते जुलाई 2021 में 10,287 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में Tata Nexon पहले नंबर पर रही है. वहीं, इसके बाद Hyundai Creta है. Hyundai ने जुलाई 2022 में Creta की तकरीबन 12,625 यूनिट बेची हैं. इसके बाद Hyundai की ही Venue है, जिसकी कंपनी ने कुल 12,000 यूनिट बेची हैं. फिर, चौथे नंबर पर Tata Punch है, जिसकी कुल 11,007 यूनिट बेची गई हैं और 5वें नंबर पर Maruti Brezza है, जिसकी कुल 9,694 यूनिट बिकी हैं. मालूम हो कि बिक्री के मामले में Tata Nexon ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है.

गौरतलब है कि Tata Nexon की शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. इसके अलावा Tata Nexon के टॉप मॉडल की कीमत 13.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. Tata Nexon में आपको पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं.

फीचर्स

5 सीटर एसयूवी
1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड
(110पीस/170एनएम) इंजन
.5-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन
(110पीएस/260एनएम)
5-स्पीड मैनुअल
एएमटी का ऑप्शन

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement