Advertisement

Honda Activa के दाम में मिल रही है ये गाड़ियां, सस्ते में मिलेगा कार का मज़ा

नई दिल्ली: बाइक के मुकाबले कार चलाना हर किसी के लिए हमेशा ही आरामदायक होगा, फिर चाहे आपके पास सस्ती सी ही कार क्यों न हो? भले ही आपकी गाड़ी सस्ती हो लेकिन फिर भी वह आपको गर्मियों में धूप से बचाती है, बरसात में बारिश से बचाती है और सर्दियों में ठंड से बचाती […]

Advertisement
Honda Activa के दाम में मिल रही है ये गाड़ियां, सस्ते में मिलेगा कार का मज़ा
  • August 16, 2022 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बाइक के मुकाबले कार चलाना हर किसी के लिए हमेशा ही आरामदायक होगा, फिर चाहे आपके पास सस्ती सी ही कार क्यों न हो? भले ही आपकी गाड़ी सस्ती हो लेकिन फिर भी वह आपको गर्मियों में धूप से बचाती है, बरसात में बारिश से बचाती है और सर्दियों में ठंड से बचाती है. ऐसे जरा आप सोचिए कि आप कोई बाइक या स्कूटर खरीदने वाले हैं और कोई आपसे कहे कि जितने दाम में आप बाइक या स्कूटर खरीदोगे, उतने रुपये में तो एक कार भी आ सकती है, तो क्या आपको उसकी बात पर यकीन होगा? हो सकता है कि आपका यकीन करना मुश्किल हो लेकिन यह हकीकत है और ऐसा हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ पुरानी कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो Honda Activa स्कूटर की कीमत (तकरीबन 60 हजार) में बिक्री के लिए मौजूद हैं. ये कारें Maruti Suzuki True Value की वेबसाइट पर देखी गई है.

आपको बता दें, बताई गई सभी गाड़ियां तकरीबन 65 हजार रुपये की कीमत में ही खरीदी जा सकती है. आइये जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में. कौन सी है ये गाड़ियां जिन्हें आप Honda Activa स्कूटर के दाम पर खरीद सकते हैं.

Maruti Alto LXI

Maruti Alto LXI के लिए लगभग 65 हजार रुपये की मांग की गई है. बता दें, कार 192302 KM चली हुई है. इसमें आपको पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है. यह एकदम फर्स्ट ओनर कार है, जो बिक्री के लिए फरीदाबाद में मौजूद है. इसके साथ ही इस गाड़ी का नंबर भी फरीदाबाद का ही है. बताते चलें यह 2009 मॉडल की कार है.

Maruti Zen Estilo LXI

Maruti Zen Estilo LXI के लिए भी कुल 65 हजार रुपये की डिमांड की गई है. ये गाड़ी 95283 KM चली हुई है. इसमें भी आपको पेट्रोल इंजन मिलता है और यह एक मैनुअल ट्रांसमिशन है. लेकिन यह फिफ्थ ओनर कार है और बिक्री के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा में उपलब्ध है. इसका नंबर भी आगरा का बताया गया है. यह 2008 मॉडल की कार बताई जा रही है.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं .)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

best second hand cars best second hand suv in india buy second hand cars in noida buy used suv online certified used cars ola used SUV olx used SUVs in noida Second Hand Cars second hand cars in delhi second hand cars in noida under 1 lakh second hand cars on emi used car in noida under 2 lakh used car in noida under 3 lakh used cars in delhi direct owner used cars in ghaziabad used suv used suv cars under 3 lakhs used suv in delhi used SUV in ghaziabad used suv in india used SUV in noida cars24 used SUV in noida under 2 lakh used suv olx ईएमआई पर सेकेंड हैंड कारें ओला की पुरानी कारें गाजियाबाद में पुरानी कारें दिल्ली के पुरानी कारें दिल्ली में पुरानी कारें दिल्ली में सेकेंड हैंड कार नोएडा में 1 लाख से कम की सेकेंड हैंड कारें नोएडा में 2 लाख से कम की पुरानी कार नोएडा में 2 लाख से कम में पुरानी कार नोएडा में ओएलएक्स पुरानी कारें नोएडा में पुरानी कारें नोएडा में सेकेंड हैंड कार खरीदें पुरानी कारें सर्टिफाइड पुरानी कारें सेकेंड हैंड कारें
Advertisement