Advertisement

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा, ITBP जवानों की बस का एक्सिडेंट

  श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम से बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है। आद यानी मंगलवार को अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी में लगे ITBP जवानों को ले जा रही बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया. राहत बचाव का काम जारी है. इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ […]

Advertisement
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा,  ITBP जवानों की बस का एक्सिडेंट
  • August 16, 2022 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम से बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है। आद यानी मंगलवार को अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी में लगे ITBP जवानों को ले जा रही बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया. राहत बचाव का काम जारी है. इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है.

बस में 39 जवान सवार थे

बता दें कि आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी बस के ब्रेक फेल हो गए जिसके बाद बस नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस में 39 जवान सवार थे.

कई जवानों के हताहत होने की आशंका

वहीं, बस 39 जवानों को लेकर जा रही थी. जिसमें ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शामिल थे. इसी बीच बताया जा रहा है कि हादसे में कई जवानों की मौत की आशंका है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

6 जवान हुए शहीद

जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी जवानों को चंदनवाड़ी से पहलगाम ले जा रही दर्दनाक बस हादसे में छह जवान की मौत हो गई है। बस में कुल ITBP के 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान शामिल थे. वहीं, राहत बचाव का काम जारी है।

सभी जवान घायल

बस में सवार सभी जवान हादसे में घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना सुबह 11 बजे की है. कोई जवान लापता नहीं है।

शाहनवाज हुसैन ने दुख जताया

बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि, “कश्मीर के पहलगाम में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इस हादसे की चपेट में कई जवानों के शहीद होने और जख्मी होने की खबर से अत्यंत दुख हुआ है. शहीदों के परिजनों से मेरी गहरी संवेदना है और घायल हुए जवानों के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ करता हूं.

PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें

Advertisement