Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दिशा के बाद फिर प्यार में पड़े टाइगर श्रॉफ, जानिए कौन है ‘कैसेनोवा’ गर्ल आकांक्षा शर्मा?

दिशा के बाद फिर प्यार में पड़े टाइगर श्रॉफ, जानिए कौन है ‘कैसेनोवा’ गर्ल आकांक्षा शर्मा?

नई दिल्ली : हाल ही में बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी से हुआ है. दोनों के बीच करीब 6 साल पुराना रिश्ता अचानक ख़त्म हो गया. हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा लेकिन खबर थी कि […]

Advertisement
  • August 15, 2022 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हाल ही में बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी से हुआ है. दोनों के बीच करीब 6 साल पुराना रिश्ता अचानक ख़त्म हो गया. हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा लेकिन खबर थी कि दिशा अभिनेता से शादी करना चाहती थीं लेकिन दोनों के बीच बात ना बन पाने की वजह से दोनों अलग हो गए. अब टाइगर का नाम एक और अभिनेत्री के साथ जोड़ा जा रहा है. ये और कोई नहीं बला की खूबसूरत आकांक्षा शर्मा हैं.

टाइगर और आकांक्षा की केमिस्टरी वायरल

टाइगर श्रॉफ का दिल एक बार फिर धड़कने लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक बार फिर टाइगर खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे हैं. ये और कोई नहीं बल्कि ‘कैसेनोवा’ गर्ल आकांक्षा शर्मा हैं. बता दें, ‘कैसेनोवा’ एक सॉन्ग है जिसमें बतौर आइटम गर्ल आकांक्षा ने काम किया था. इस सॉन्ग में भी टाइगर और आकांक्षा की कमाल की जोड़ी देखने को मिली थी. अब तक दोनों एक साथ दो गाने कर चुके हैं और दोनों ही गानों में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है. पहला है कैसेनोवा और दूसरा है I am a Disco Dancer 2.0′ हैं.

चैट हुई वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं की दोनों साथ में ख़ास समय बिताने लगे हैं. और दोनों को एक दूसरे की कंपनी भी काफी पसंद है. हालांकि टाइगर ने इन सभी ख़बरों को गलत बताया है लेकिन बिना आग के धुंआ भी कहाँ निकलता है. हाल ही में दोनों की इंस्टा बातें भी खूब वायरल हुई थीं. दोनों के किस्सों के बीच आपको बताते हैं कि आखिर आकांक्षा कौन है.

कौन है आकांक्षा?

दरअसल आकांक्षा मॉडल और अभिनेत्री हैं. वे कई ऐड्स और फिल्मों में नजर आई हैं. उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है. जहां आकांक्षा ने महेश बाबू, कार्ति और वरुण धवन जैसे सितारों के साथ भी स्क्रीन शेयर की है. साल 2020 में उन्होंने साउथ फिल्म Trivikrama से डेब्यू किया था. उसके बाद उनका ग्लैमर बढ़ता ही गया. उनके सोशल मीडिया पर भी कमाल के फॉलोवर्स हैं. साथ ही आकांक्षा भी एक अच्छी डांसर हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement