Advertisement

15 अगस्त को आता है इन बॉलीवुड सितारों का जन्मदिन

नई दिल्ली : 15 अगस्त का दिन पूरे देश के लिए बेहद ख़ास है. इस साल देश को आज़ाद हुए पूरे 75 साल हो रहे हैं इस मायने में भी ये दिन काफी ख़ास है. लेकिन आप जानते हैं बॉलीवुड के भी कई सितारें हैं जिनका जन्मदिन इसी दिन आता है. आज हम आपको उन […]

Advertisement
15 अगस्त को आता है इन बॉलीवुड सितारों का जन्मदिन
  • August 15, 2022 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 15 अगस्त का दिन पूरे देश के लिए बेहद ख़ास है. इस साल देश को आज़ाद हुए पूरे 75 साल हो रहे हैं इस मायने में भी ये दिन काफी ख़ास है. लेकिन आप जानते हैं बॉलीवुड के भी कई सितारें हैं जिनका जन्मदिन इसी दिन आता है. आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जन्मदिन स्वतंत्रता दिवस के दिन आता है.

राखी गुलज़ार

राखी गुलज़ार का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले इसलिए आता है क्योंकि उनका जन्म देश की आज़ादी वाले दिन हुआ था. जी हाँ! 1947 को 15 अगस्त के दिन राखी का जन्म हुआ था. आज़ादी के दिन जन्म लेने वाली वह पहली अभिनेत्री हैं. उनके नाम ‘जीवन मृत्यु’, ‘शर्मीली’, ‘दाग़’, ‘ब्लैकमेल’, ‘कभी-कभी’, ‘तपस्या’, ‘दूसरा आदमी’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘बसेरा’, ‘शक्ति’ और ‘करण-अर्जुन’ जैसी कितनी ही फिल्में हैं.

आज़ादी के उत्सव के साथ आज उनका भी 75वां जन्मदिन है. सन 1970 से 2000 तक के 30 बरसों में बॉलीवुड ने उनके कई शानदार अभिनय देखे हैं. तो आज उन्हें भी हैप्पी बर्थडे.

 

अयान मुखर्जी

बॉलीवुड में महज तीन फिल्मों के साथ ही निर्देशन की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाले अयान मुखर्जी का भी आज जन्मदिन है. बता दें, वेकअप सिड, ये जवानी है दीवानी के बाद अब अयान की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र आने वाली है. उनकी इस फिल्म को मेगा बजट और शानदार VFX ने रिलीज़ से पहले ही चर्चा में ला दिया है.

हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने अपने करियर में सभी फिल्में रणबीर कपुर के साथ ही की हैं और अब उनका सबसे बड़ा प्रोजेक्ट आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ इस साल सितम्बर में रिलीज़ होने जा रहा है. उन्हें भी जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.

 

अदनान सामी

अदनान सामी वैसे तो पकिस्तान से भारत आए थे लेकिन उनका संगीत उन्हें विश्व में प्रसिद्द बनाता है. बॉलीवुड के लिए आज तक उन्होंने कई हिट और ब्लॉक बस्टर सांग्स तैयार किए हैं.

कुछ समय पहले वह अपने वजन को लेकर भी चर्चा में थे. उनका वजन एक समय में उनकी पहचान भी था लेकिन अब वह अपनी आवाज़ के लिए ही जाने जाते हैं. आज उनका भी जन्मदिन है तो हमारी ओर से आज उन्हें भी जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement