ऑफिस में आप भी लगना चाहते हैं स्टाइलिश, इन बातों का ध्यान जरूर रखे

नई दिल्ली: आपका ड्रेसिंग सेंस आपकी पर्सनैलिटी का आइना होता है इसलिए इसे चुनते वक्त कुछ बातों का खासतौर से ध्यान रखना आवश्यक है। एक स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी लाइफ में आगे बढ़ने के रास्ते को सरल बना सकती है और आपका लुक इसमें काफी मेटर करता है। तो आज ऑफिस वेयर्स से जुड़ी कुछ […]

Advertisement
ऑफिस में आप भी लगना चाहते हैं स्टाइलिश, इन बातों का ध्यान जरूर रखे

Ayushi Dhyani

  • August 15, 2022 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आपका ड्रेसिंग सेंस आपकी पर्सनैलिटी का आइना होता है इसलिए इसे चुनते वक्त कुछ बातों का खासतौर से ध्यान रखना आवश्यक है। एक स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट पर्सनैलिटी लाइफ में आगे बढ़ने के रास्ते को सरल बना सकती है और आपका लुक इसमें काफी मेटर करता है। तो आज ऑफिस वेयर्स से जुड़ी कुछ जरूरी बातें आपको बताएंगे।

1. कैजुअल वेयर्स करें अवॉयड

ऑफिस में कैजुअल लुक आपके कैजुअल बिहेवियर को भी दर्शाता है वहीं प्रोफेशनल लुक आपके सीरियनेस को। तो इस बात पर गौर करें, तो किसी एक दिन ऐसा लुक कैरी करने में कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन हफ्ते के पांच दिनों अगर आप कैजुअल वेयर्स में ऑफिस जा रहे हैं तो ये भी सही नहीं है।

2. साइज और कंफर्ट का रखें ध्यान

परफेक्ट फिटिंग और कंफर्ट के बीच सही बैलेंस होना बेहद आवश्यक है। अच्छी फिटिंग वाले कपड़े आपको प्रेजेंटेबल बनाते हैं वहीं बहुत टाइट कपड़े अनकंफर्टेबल होते हैं। तो ऑफिस के लिए हमेशा ऐसे कपड़े चुनें जिन्हें पहनकर आप आराम से बैठ सकें और आसानी से काम कर सकें। बॉडी टाइप के अनुसार कपड़े पहनने से आप कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट दोनों नजर आते हैं। कभी भी देखादेखी किसी ट्रेंड को फॉलो न करें क्योंकि जरूरी नहीं वो आप पर भी अच्छा लगे।

3. आत्मविश्वास है जरुरी

कॉन्फिडेंट व्यक्ति लोगों को हमेशा ही अट्रैक्ट करता है तो ऑफिस के लिए हमेशा ऐसे कपड़ें चुनें जिन्हें पहनकर आप कॉन्फिडेंट महसूस करे, फिर चाहे वो जींस-शर्ट हो, सूट या फिर साड़ी हो। अगर कलर या फैब्रिक में भी किसी तरह की खास ऑप्शन है तो उसे प्रायोरिटी दें क्योंकि कहीं न कहीं कॉन्फिडेंस का असर आपके काम पर भी प्रभाव डालता है।

 

Advertisement