Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश मंत्रिमंडल का शपथग्रहण कल, इन लोगों को मिलेगी जगह

नीतीश मंत्रिमंडल का शपथग्रहण कल, इन लोगों को मिलेगी जगह

पटना, बिहार में कल नीतीश सरकार शपथग्रहण करने वाली है. नीतीश कैबिनेट का विस्तार कल (16 अगस्त) शाम 4:30 बजे होगा, कल सभी नए मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी. मंत्रिमंडल में जेडीयू से 12 मंत्री होंगे, जबकि नई सरकार में आरजेडी के 16 मंत्री होंगे. वहीं कांग्रेस को तीन मंत्री पद मिला है, […]

Advertisement
नीतीश मंत्रिमंडल का शपथग्रहण कल, इन लोगों को मिलेगी जगह
  • August 15, 2022 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, बिहार में कल नीतीश सरकार शपथग्रहण करने वाली है. नीतीश कैबिनेट का विस्तार कल (16 अगस्त) शाम 4:30 बजे होगा, कल सभी नए मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी. मंत्रिमंडल में जेडीयू से 12 मंत्री होंगे, जबकि नई सरकार में आरजेडी के 16 मंत्री होंगे. वहीं कांग्रेस को तीन मंत्री पद मिला है, जिसमें से दो शकील अहमद और राजेश कुमार कल ही शपथ लेंगे. फिलहाल, कांग्रेस का एक पद खाली रहेगा. वहीं भाकपा माले ने भी सरकार को समर्थन देने का फैसला लिया है.

मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे

नीतीश सरकार में मंत्रिमंडल में जेडीयू से 12 मंत्री होंगे, जबकि नई सरकार में आरजेडी के 16 मंत्री होंगे. जेडीयू के मंत्रियों में विजेंद्र यादव, जयंत राज, लेसी सिंह, जमा खान, सुनील कुमार, मदन सहनी, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, संजय झा,शीला मंडल शामिल हो सकते हैं. वहीं राजद से अवधबिहारी चौधरी विधानसभा अध्यक्ष होंगे. वहीं संभावित मंत्रियों में तेज प्रताप यादव, शशि भूषण सिंह, कार्तिक सिंह, कुमार सर्वजीत, भूदेव चौधरी, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, शाहनवाज, समीर महासेठ, अनीता देवी, आलोक मेहता, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, राहुल तिवारी, सुधाकर सिंह,अनिल साहनी का नाम तय माना जा रहा है.

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे लालू

वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी कल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव आज पटना लौट रहे हैं, बता दें बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू प्रसाद यादव पहली बार पटना आ रहे हैं. माना जा रहा है कि लालू आरजेडी के मंत्रियों की सूची पर अंतिम मुहर लगाएंगे, जिसके बाद संभव है कि नीतीश सरकार में शामिल होने वाले आरजेडी कोटे के मंत्रियों के नाम सामने आएं. वहीं लालू यादव मंगलवार को होने वाले शपथग्रहण समारोह में भी शामिल होने वाले हैं.

 

PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें

Advertisement