Advertisement

इंदौर में दो गुटों के बीच विवाद में युवक ने फोड़ा बम, 2 की मौत, 15 से ज्यादा घायल

  मध्य प्रदेश: इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने कहा कि कुछ लोगों ने विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया है, जिसमें 2 की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर में उस समय आफत मच गई, जब महू के बडगोंड थाना […]

Advertisement
इंदौर में दो गुटों के बीच विवाद में युवक ने फोड़ा बम, 2 की मौत, 15 से ज्यादा घायल
  • August 15, 2022 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मध्य प्रदेश: इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने कहा कि कुछ लोगों ने विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया है, जिसमें 2 की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में उस समय आफत मच गई, जब महू के बडगोंड थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक युवक ने भीड़ में बम फोड़ दिया. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 से अधिक लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इन सभी घायलों में से 4 लोगों को इंदौर रेफर किया गया है. कहा जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई, जब झंडा वंदन के आयोजन की तैयारी की जा रही थी।

यह पूरी घटना इंदौर के बेरछा ग्राम की है. जहां झंडा वंदन के आयोजन की तैयारी के वक्त दो गुट आपस में बैठकर शराब पी रहे थे. तभी अचानक किसी बात को लेकर उनमें आपसी विवाद शुरू हो गया. इसके बाद एक युवक ने आर्मी की फायरिंग रेंज में छोड़ने वाले बम को उठा कर भीड़ में फेंक दिया, जिस वजह से 2 लोगों की मृत्यु मौके पर हो गई. वहीं 7 महिला और 2 बच्चों सहित 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

बेरछा में है आर्मी की प्रैक्टिस रेंज

इस मामले पर इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने ने कहा कि कुछ लोगों ने विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया है, जिसमें 2 की मौत हो गई है और कई उन्य घायल हो गए. फिलहाल घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गया है. वहीं बम कहां से आय था, विवाद क्या है? जिसकी जांच चल रही है. बता दें कि इंदौर से सटे महू के बेरछा में आर्मी की प्रैक्टिस रेंज है. यहां आर्मी के जवान बम फोड़ने की प्रैक्टिस तैयार करते हैं. कई बार तो बम फूटते नहीं हैं. इन्हें वे जंगल में फेक देते हैं. तांबे के लालच में वहां के गांव वाले इन्हें जंगल में से उठा कर ले आते हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement