Independence Day: 76वां स्वतंत्रता दिवस आज, आजादी के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से कही ये बात

नई दिल्ली। देश आज अपने आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के इस खास मौके पर पूरे देश में अलग-अलग आयोजन होंगे और तिरंगा फहराया जाएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारतवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। 7000 मेहमानों ने की शिरकत पीएम मोदी सोमवार को स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष पर […]

Advertisement
Independence Day: 76वां स्वतंत्रता दिवस आज, आजादी के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से कही ये बात

SAURABH CHATURVEDI

  • August 15, 2022 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश आज अपने आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के इस खास मौके पर पूरे देश में अलग-अलग आयोजन होंगे और तिरंगा फहराया जाएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारतवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है।

7000 मेहमानों ने की शिरकत

पीएम मोदी सोमवार को स्वतंत्रता दिवस उपलक्ष पर लगातार 9वीं बार लालकिले पर तिरंगे को फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। इस बड़े आयोजन में कुल 7000 मेहमानों ने शिरकत की है। कोरोना महामारी के कारण से दो साल बेहद सीमित उपस्थिति में ही आजादी का उत्सव मनाया जा गया था।

इन महापुरुषों को किया याद

उन्होंने अपने भाषण में महात्मा गांधी, सुबास चंद्र बोस, बाबा भीम राव अंबेडकर और भगत सिंह जैसे महापुरूषो को याद किया और उन सभी को श्रध्दाजंली दी। उन्होंने आगे कहा, ये देश का सौभाग्य रहा है कि नारायण गुरू हो या रवींद्र नाथ टैगोर हो ऐसे कई महापुरूष देश की चेतना को लगातार जगाते रहें।

विभाजन विभिषिका दिवस का जिक्र

मोदी ने लालकिले से आगे कहा कि, “कल 14 अगस्त को भारत ने विभाजन विभिषिका दिवस को बहुत भारी मन से मनाया। आज जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। तब देश के 75 साल में दिए गए सभी के बलिदानियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं।”

Advertisement