Advertisement

TMKOC: काजल पिसल नहीं बनेंगी दयाबेन, असित मोदी ने बताया कौन हुआ फाइनल

नई दिल्ली: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का पॉपुलर किरदार दयाबेन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्ट्रेस काजल पिसल शो में दयाबेन के रोल में नजर आने वाली हैं। हालांकि, शो के प्रोड्यूसर ‘असित मोदी’ ने इन ख़बरों को महज अफवाह बताया नहीं मिली है […]

Advertisement
TMKOC: काजल पिसल नहीं बनेंगी दयाबेन, असित मोदी ने बताया कौन हुआ फाइनल
  • August 14, 2022 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का पॉपुलर किरदार दयाबेन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक्ट्रेस काजल पिसल शो में दयाबेन के रोल में नजर आने वाली हैं। हालांकि, शो के प्रोड्यूसर ‘असित मोदी’ ने इन ख़बरों को महज अफवाह बताया

नहीं मिली है दयाबेन

। हमने अभी तक किसी को भी फाइनल नहीं किया है। ऑडिशंस अब भी चल रहे हैं, अब भी कई एक्टर्स के ऑडिशन होने बाकी हैं, हमने किसी को भी इस रोल के लिए फाइनल नहीं किया है। इस तरह की अफवाहें पता नहीं कौन फैला रहा है। ये तो मैं नहीं जानता, लेकिन हां, मैं सिर्फ यही कहना चाहूंगा की यदि हम किसी को भी बतौर दयाबेन कास्ट करते हैं, तो हम उसका नाम ऑफिशियली अनाउंस जरूर करेंगे।”

असित मोदी ने क्या कहा?

हाल ही में दिशा वकानी के लौटने पर असित मोदी ने कहा था-वे लौटती हैं तो अच्छी बात है और नहीं आती हैं तो भी ‘शो मस्ट गो ऑन’ एक पुराने इंटरव्यू में असित दिशा ने कहा था , “सच कहूं तो इस किरदार (दयाबेन) के बिना भी शो पिछले कई सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। दयाबेन के न होने से शो की पॉपुलैरिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। दर्शकों ने मुझे और मेरी टीम को समझा है। दर्शक समझते हैं कि हम दिशा को फिर से लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर वो नहीं आ रही हैं तो शो रुकेगा नहीं। दर्शक ने उनके बिना भी शो को उतना ही प्यार दिया है।”

उन्होंने आगे कहा, “सच कहूं तो दिशा का शो में आना या ना आना अब कोई बड़ा विषय नहीं है। वे लौटती हैं तो अच्छी बात है और नहीं आती हैं तो भी ‘शो मस्ट गो ऑन’, दूसरी दया भाभी को लाकर। इस लॉकडाउन पीरियड में उनसे बातचीत हुई थी, हालांकि सबकी अपनी अपनी परेशानी है। किसी से जबरदस्ती काम कोई भी नहीं करवा सकते हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement