Advertisement

15.5 करोड़ रुपये खर्च कर 700 कब्रों पर पहुंचा, जानिए इनका क्या है वजह

नई दिल्ली: दुनिया में हर शख्स का कोई न कोई एक शौक होता है. किसी को घूमने, गाने, नाचने व खाना बनाने में खूब एंजॉय करता है तो कुछ ऐसे शख्स भी होते हैं जिन्हें खेलकूद करना अच्छा लगता है. वे इस शौक को पूरा करने के लिए किसी भी स्तर तक चले जाते हैं. […]

Advertisement
15.5 करोड़ रुपये खर्च कर 700 कब्रों पर पहुंचा, जानिए इनका क्या है वजह
  • August 14, 2022 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दुनिया में हर शख्स का कोई न कोई एक शौक होता है. किसी को घूमने, गाने, नाचने व खाना बनाने में खूब एंजॉय करता है तो कुछ ऐसे शख्स भी होते हैं जिन्हें खेलकूद करना अच्छा लगता है. वे इस शौक को पूरा करने के लिए किसी भी स्तर तक चले जाते हैं. यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले एक शख्स का शौक कुछ इस तरह है. वह दुनिया भर के 700 से ज्यादा कब्रिस्तानों में जा चुके हैं. अपनी इस यात्रा दौरान वह अब तक करीब 160,000 पाउंड यानी 15,46,95,608 रुपये खर्च कर चुका हैं.

अभी तक रुकने का नहीं है इरादा

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स का नाम मार्क डैब्स है. डैब्स को दुनिया के अमीर और मशहूर लोगों के कब्र पर जाने का शौक रखता है. 49 वर्षीय मार्क ने जिन प्रसिद्ध कब्रों का दौरा किया है, अब तक 700 कब्रों की यात्रा कर चुके डैब्स का अभी इस शौक को रोकने का कोई इरादा नहीं है.

अब स्टालिन की कब्र पर जाने की इरादा

मार्क ने कहा कि यूके में मैंने शायद सैकड़ों प्रसिद्ध कब्रों का दौरा किया है. वहां मैंने सभी प्रधानमंत्रियों की कब्रों का दौरा किया है. मुझे ऑक्सफोर्ड में एथलीट सर रोजर बैनिस्टर की कब्र को देखकर अच्छा लगा. वह कहते हैं कि रेसिंग ड्राइवर जिम क्लार्क और पीटर पैन के लेखक जेएम बैरी की कब्र की यात्रा किए बिना स्कॉटलैंड की यात्रा को पूरा नहीं मान सकते. मुझे इतिहास और विश्व मामलों में बहुत दिलचस्पी रखता हूं।

कई बार सामने आती हैं दिक्कतें

मार्क ने कहा कि उनकी इस यात्रा में बड़ी संख्या में ऐसे लोग उनसे मिलते हैं जो मेरे शौक की तारीफ करते हैं। इस यात्रा में सब कुछ अच्छा रहा ऐसा भी नहीं है. उन्होंने बताया कि जब मैं थियोडोर रूजवेल्ट की कब्र खोजने के लिए ऑयस्टर बे पहुंचा तो वहां कोई नहीं था, लेकिन यह रेलिंग के पीछे था और उस वक्त गेट बंद था।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement