Advertisement

IND vs PAK: बुमराह की कमी को पूरा करेगा ये घातक गेंदबाज, पाकिस्तान के खिलाफ बनेगा बड़ा मैच विनर!

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं। एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से होनी है और भारत को इस टूर्नामेंट का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में इस अनुभवी गेंदबाज का टीम से बाहर होना […]

Advertisement
IND vs PAK: बुमराह की कमी को पूरा करेगा ये घातक गेंदबाज, पाकिस्तान के खिलाफ बनेगा बड़ा मैच विनर!
  • August 14, 2022 8:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं। एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से होनी है और भारत को इस टूर्नामेंट का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में इस अनुभवी गेंदबाज का टीम से बाहर होना कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता का विषय बन सकता है। लेकिन टीम में एक ऐसे घातक गेंदबाज की एंट्री हुई है जो मैच में जसप्रीत की कमी को पूरा करेगा और पाकिस्तान के खिलाफ 28 को होने वाले मैच में टीम का बड़ा मैच विनर बनेगा।

ये खिलाड़ी है मैच विनर

स्टार गेंदबाज बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है और सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि अब भारत के पास कौन सा ऐसा घातक गेंदबाज है जो जसप्रीत की कमी पूरी कर सके। इस सवाल का जवाब युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं, जो हाल में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किए हैं। इन्होंने पिछली कुछ सीरीज से सभी को दे दिया है। भले ही वो जसप्रीत जितने बड़े मैच विनर ना हों, लेकिन अर्शदीप अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को कुछ बड़े मैच जरूर जितवा सकते हैं। पिछली कई सीरीज में पूरी दुनिया ने अर्शदीप को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखा है।

यूएई करेगा मेजबानी

एशिया कप 2022 का आयोजन इस साल टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आगे टी-20 वर्ल्डकप होना है जिसको ध्यान में रखकर इस साल एशिया कप का आयोजन टी-20 प्रारूप में रखा गया है। इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। जो पहले श्रीलंका में होने वाला था। श्रीलंका के खराब आर्थिक और राजनैतिक हालातों के चलते इसको वहां नहीं कराया गया और अब एशिया कप की मेजबानी यूएई कर रहा है। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। जिसको रोहित सेना हर हालत में जीतना चाहेगी। रोहित को बाबर, रिजवान और शाहिन जैसे पाकिस्तानी क्रिकेटरों से सावधान रहने की जरूरत है जो भारत की जीत का रोड़ा बन सकते हैं।

Salman Rushdie: सलमान रुश्दी की हुई सर्जरी, नहीं बच पाएगी एक आंख, न्यूयॉर्क में हुआ था सरेआम चाकू से हमला

IND vs ZIM: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी भारतीय टीम की कमान, धवन से छीना कैप्टेंसी

Advertisement