Advertisement

चंडीगढ़ में बना विश्व रिकॉर्ड! स्टेडियम में 7000 छात्रों ने बनाया ह्यूमन तिरंगा

चंडीगढ़, आगामी 15 अगस्त को देश की 75वीं सालगिरह के मौके पर देशभर में आज से हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, इसी बीच चंडीगढ़ में तिरंगा को लेकर विश्व रिकॉर्ड भी बना है. जानकारी के मुताबिक, यहां एक क्रिकेट स्टेडियम में ह्यूमन चेन के साथ तिरंगा लहराया गया, इस तिरंगे में […]

Advertisement
चंडीगढ़ में बना विश्व रिकॉर्ड! स्टेडियम में 7000 छात्रों ने बनाया ह्यूमन तिरंगा
  • August 13, 2022 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, आगामी 15 अगस्त को देश की 75वीं सालगिरह के मौके पर देशभर में आज से हर घर तिरंगा यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, इसी बीच चंडीगढ़ में तिरंगा को लेकर विश्व रिकॉर्ड भी बना है. जानकारी के मुताबिक, यहां एक क्रिकेट स्टेडियम में ह्यूमन चेन के साथ तिरंगा लहराया गया, इस तिरंगे में 7000 छात्रों ने ह्यूमन चेन बनकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में अपनी भूमिका निभाई.

7000 छात्रों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

15 अगस्त को देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे, इसलिए इस साल केंद्र सरकार की मुहिम के तहत देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, साथ ही हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में, आज से हर घर तिरंगा यात्रा भी शुरू हो चुकी है, इस बीच चंडीगढ़ में सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़े ह्यूमन चेन के साथ तिरंगा लहराया गया, जिसमें 7000 छात्रों ने भाग लिया.

बिहार के स्कूलों में 15 अगस्त के सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक

बिहार के सभी जिलों में 15 अगस्त को स्कूलों में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. बिहार सरकार के आदेश पर सभी जिलों को 15 अगस्त को स्कूलों में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का निर्देश जारी किया गया है, यह पत्र सभी जिलाधिकारियों ने 12 अगस्त को जारी किया है. जबकि इसके कुछ रोज पहले स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने से संबंधित पत्र भी जारी किए गए थे.

भाजपा ने उठाए सवाल

इस बीच 10 अगस्त को ही बिहार में सरकार बदल गई, वहीं, नीतीश सरकार ने स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिए कोविड के बढ़ते मामलों का हवाला दिया है. अब भाजपा ने सरकार द्वारा जारी इस पत्र के लिये नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा ने नीतीश सरकार पर तंज करते हुए पूछा है कि तो क्या बिहार में शराब से मरने या PFI के मामले को लेकर मातम मनाना है.

 

सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी

Advertisement