Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • 15 अगस्त को आ रही Ola की फर्स्ट Electric Car, डिजाइन में है एकदम स्लीक, देखें यहां

15 अगस्त को आ रही Ola की फर्स्ट Electric Car, डिजाइन में है एकदम स्लीक, देखें यहां

नई दिल्ली: Ola Electric बड़े धमाके की तैयारी में लगी है. कंपनी अपनी पहली Electric कार को 15 अगस्त को पेश करने वाली है. जी हां, Ola ने इस बात का ऐलान इवेंट से सिर्फ दो दिन पहले किया है. कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर वीडियो पोस्ट […]

Advertisement
two seater ola
  • August 13, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Ola Electric बड़े धमाके की तैयारी में लगी है. कंपनी अपनी पहली Electric कार को 15 अगस्त को पेश करने वाली है. जी हां, Ola ने इस बात का ऐलान इवेंट से सिर्फ दो दिन पहले किया है. कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टीजर वीडियो पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. Electric कार के अलावा कंपनी 75th Independence Day के मौके पर अपने और दो प्रोडक्ट भी इंट्रोड्यूस करेगी. इनमें से एक S1 Pro स्कूटर का किफायती वेरिएंट हो सकता हैं. इसके साथ ही कंपनी एक और न्यू फैसिलिटी का एलान कर सकती है जहां Ola Electric कार और इसकी बैटरी सेल्स का मनुफैक्चर किया जाएगा.

13 अगस्त को CEO भाविश ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में लाल रंग की एक बेहद शानदार कार सड़क पर दौड़ती हुई नजर आ रही है. इस ट्वीट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अभी पिक्चर तो बाकी है मेरे दोस्त. 2 दिन बाद यानी की 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे मिलते हैं.

ऐसे में माना जा रहा है कि यह कंपनी की अपकमिंग Electric कार ही होगी. जैसा कि वीडियो को देखकर भी पता लग रहा है कि इस Electric कार को एक क्लीन प्रोफाइल और शानदार कैरेक्टर लाइन दी जाएगी. देखकर तो ऐसा भी लग रहा है कि इसकी सेकेंड रॉ में कोई दरवाजा नहीं है. यानी कि हो सकता है यह सिर्फ टू सीटर गाड़ी हो. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पिछले साल भी 15 अगस्त को ही अपना फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. कंपनी ने उस समय दो स्कूटर Ola S1 और S1 Pro पेश किये थे.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Advertisement