Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार में NDA को लग सकता है एक और झटका! 3 MP थाम सकते हैं महागठबंधन का दामन

बिहार में NDA को लग सकता है एक और झटका! 3 MP थाम सकते हैं महागठबंधन का दामन

पटना, बिहार में सियासी बवाल फिलहाल तो थमता नज़र नहीं आ रहा है. हाल ही में नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार बना ली. ऐसे में जहां नीतीश एक बार फिर सीएम की कुर्सी पर बैठे तो वहीं लालू के लाल तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री का […]

Advertisement
Bihar Politics
  • August 13, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, बिहार में सियासी बवाल फिलहाल तो थमता नज़र नहीं आ रहा है. हाल ही में नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़कर आरजेडी के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार बना ली. ऐसे में जहां नीतीश एक बार फिर सीएम की कुर्सी पर बैठे तो वहीं लालू के लाल तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री का पद मिला. लेकिन मामला यहीं तक नहीं सिमटा, बिहार में अब नई कैबिनेट को लेकर भी माथापच्ची जारी है, इसी बीच सियासी गलियारों से खबर आ रही है कि NDA को जल्द ही एक और झटका लग सकता है.

पारस गुट से लग सकता है झटका

जानकारी के मुताबिक बिहार से NDA के तीन सांसद जेडीयू और आरजेडी के पाले में जा सकते हैं. ये तीनो सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के बताए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बीते दिनों ऐलान किया था कि वो NDA के साथ रहेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर आरजेडी, और वैशाली से सांसद वीणा देवी और नवादा से चंदन सिंह जेडीयू में जा सकते हैं.

बता दें साल 2019 में लोक जनशक्ति पार्टी के 6 सांसद जीते थे. पिछले साल लोक जनशक्ति पार्टी में हुई टूट के बाद पार्टी, चिराग और पारस गुट में बंट गईं. पारस के साथ 5 सांसद थे जबकि चिराग अकेले हैं. अब खबर है कि जमुई से सांसद चिराग, हाजीपुर से पारस और समस्तीपुर से प्रिंस जो कि एक ही परिवार है, इनको छोड़ सभी 3 सांसद चाचा-भतीजे की जोड़ी के साथ जा सकते हैं.

दूसरी तरफ बिहार में नीतीश कुमार और महागठबंधन के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. बेगूसराय में सांसद गिरिराज सिंह लगातार नीतीश और तेजस्वी पर जुबानी हमला कर रहे हैं.

 

सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी

Advertisement