Advertisement

35000 फ़ीट की ऊंचाई पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म

नई दिल्ली : एक प्रेग्नेंट महिला ने हजारों फ़ीट की ऊंचाई पर बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल बच्चे की ये डिलीवरी हवाई यात्रा के दौरान करवाई गई थी जब एक दंपत्ति लंदन से कुवैत जा रहा था. इस सफल डिलीवरी को करने में सबसे ज़्यादा योगदान नर्स पति-पत्‍नी कपल का रहा. जिस समय ये […]

Advertisement
35000 फ़ीट की ऊंचाई पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म
  • August 13, 2022 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक प्रेग्नेंट महिला ने हजारों फ़ीट की ऊंचाई पर बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल बच्चे की ये डिलीवरी हवाई यात्रा के दौरान करवाई गई थी जब एक दंपत्ति लंदन से कुवैत जा रहा था. इस सफल डिलीवरी को करने में सबसे ज़्यादा योगदान नर्स पति-पत्‍नी कपल का रहा. जिस समय ये डिलीवरी करवाई गई उस समय प्लेन 35,000 फीट की ऊंचाई पर था. अब ये कहानी सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.

फ्लाइट में दिया जन्म

ये पूरी घटना ब्रिटेन के स्‍टोक ऑन ट्रेंट (Stoke-on-Trent) में रहने वाले दंपत्ति शेरिल और रुएल पास्कुआ के साथ हुई जब दोंनो कुवैत जा ने वाली फ्लाइट में सवार थे. 2 अगस्‍त को कपल अपनी फ्लाइट से फिलीपींस जा रहे थे. दोनों ट्रेंटहम (ब्रिटेन) के एनजी हेल्‍थकेयर में बतौर नर्स कार्यरत हैं. जब उनका प्लेन करीब 35,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो फ्लाइट में ही मौजूद एक प्रेग्नेंट महिला को लेबर पेन होने लगा. उस समय केबिन क्रू के सदस्‍यों ने फ्लाइट के अंदर मेडिकल प्रोफेशनल्‍स को कॉल किया.

पैसेंजर्स ने की मदद

जब फ्लाइट के स्टाफ को पता चला कि फ्लाइट के अंदर दो नर्स पहले से मौजूद हैं तो नर्स दंपत्ति की मदद ली गई. नर्स शेरिल ने बताया-जब मैंने प्रेग्‍नेंट महिला का चेकअप किया तो वह क्राउंनिंग स्‍टेज (Crowning stage) में थी, बता दें, क्राउनिंग स्‍टेज के कुछ समय बाद ही महिला बच्‍चे को जन्‍म देती है. इसके बाद उन्होंने अपने पति को बुलाया. लेकिन तब तक महिला अपने बच्चे को जन्म दे चुकी थी. यहां हैरानी की बात ये थी की नर्स महिला और जिस महिला ने बच्चे को जन्म दिया था दोनों का ही नाम शेरिल था.

अनुभव को बताया सबसे अलग

शेरिल बताती हैं कि जिस बच्चे का जन्म हुआ वह 24 सप्‍ताह का प्री-मैच्‍योर था. शेरिल आगे बताती हैं कि ऐसा उन्होंने पहली बार किया था. उनके पास किसी भी प्रकार का मेडिकल सामान मौजूद नहीं था. दूसरी ओर बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने भी बातचीत में अपने अनुभव को सबसे अलग बताया. साथ ही महिला ने फ्लाइट में सवार एक और नर्स कार्लोस एबंगन को भी याद किया। बता दें, नौ घंटे की इस फ्लाइट में उन्‍होंने बच्‍चे और उनकी मां का पूरा ध्‍यान रखा.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement