Advertisement

Salman Rushdie Attacked: ब्रिटिश लेखक पर हुए हमले की PM जॉनसन ने की निंदा, कही ये बात

नई दिल्ली। बुकर पुरस्कार विजेता और साहित्य जगत में बड़ा स्थान रखने वाले सलमान रूश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक इंवेट के दौरान हमला हुआ है। हमले में धारदार चाकू का इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद रूश्दी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सलमान रुश्दी को वहां से एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले […]

Advertisement
Salman Rushdie Attacked: ब्रिटिश लेखक पर हुए हमले की PM जॉनसन ने की निंदा, कही ये बात
  • August 13, 2022 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बुकर पुरस्कार विजेता और साहित्य जगत में बड़ा स्थान रखने वाले सलमान रूश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक इंवेट के दौरान हमला हुआ है। हमले में धारदार चाकू का इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद रूश्दी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सलमान रुश्दी को वहां से एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया, जहां अभी उनका इलाज जारी है। इस हमले कि ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने कड़े शब्दो में निंदा की है।

ब्रिटिश पीएम ने हमले को बताया निंदनीय

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने लेखक सलमान रुश्दी पर हुए हमले पर दुख प्रकट किया है। जॉनसन ने कहा, यह हमला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर किया गया है। जॉनसन ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा, “मै इस बात से स्तब्ध हूं कि सर सलमान रुश्दी को चाकू मार दिया गया है। हमें उनका समर्थन करना कभी भी बंद नहीं करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी संवेदनाएं हमेशा उनके चाहने वालों के साथ हैं। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हों।

पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक ने कही ये बात

जॉनसन के अलावा भारतीय मूल के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक ने कहा कि, सलमान रुश्दी पर हमले की बात से मैं काफी स्तब्ध हूं। ब्रिटिश लेखक सलमान रूश्दी हमेशा से स्वतंत्र भाषण और कलात्मक स्वतंत्रता के चैंपियन हैं। वे हम लोगों के विचारों में हैं।

धारदार चाकू से हुआ हमला

जाने माने लेखक सलमान न्यूयॉर्क के चौटाउक्का संस्थान के एक कार्यक्रम में बोलने जा रहे थे। उसी समय हमलावर ने उनके उपर धारदार चाकू से हमला कर दिया। जिसमें सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में उनके पास खड़े इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति भी घायल हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने मौके पर ही हमलावरों को पकड़ लिया है।

Advertisement