नई दिल्ली: हर हर शंभु गाना गाकर सबका दिल जीतने वालीं फरमानी नाज का इस गाने का वीडियो यूट्यूब से हटा दिया गया है। बता दें कि फरमानी ने जब ये गाना गाया तो कई ने उन्हें सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि इस बीच उनका गाना खूब […]
नई दिल्ली: हर हर शंभु गाना गाकर सबका दिल जीतने वालीं फरमानी नाज का इस गाने का वीडियो यूट्यूब से हटा दिया गया है। बता दें कि फरमानी ने जब ये गाना गाया तो कई ने उन्हें सपोर्ट किया तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि इस बीच उनका गाना खूब वायरल भी हुआ। लेकिन अब फरमानी और उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, फरमानी का गाना यूट्यूब से हट गया है। इसके पीछे की जो वजह सामने आई है वो जानकर तो उनके फैंस दुखी हो जाएंगे। वहीं हो सकता है कि अब फरमानी को और ट्रोलिंग का सामना करना पड़े।
दरअसल, इस भजन को हटाए जाने का कारण है कि ये कॉपी किया हुआ भजन है और इसमे रियल सिंगर्स और मेकर्स को क्रेडिट भी नहीं दिया गया। यूट्यूब ने इस गाने के राइटर जीतू शर्मा के कॉपीराइट के विरोध के बाद इस भजन को हटाया गया है।
जीतू शर्मा ने कहा कि इस भजन के लिरिक्स उन्होंने लिखे हैं। जीतू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें फरमानी नाज के ‘हर हर शंभू’ भजन से उन्हें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उन्हें इस गाने का क्रेडिट मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने इस गाने को लिखने में बेहद मेहनत की है। उन्होंने यह भी बताया कि इस गाने के ओरिजिनल कॉपी राइट्स भी उनके पास ही हैं।
फरमानी नाज़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के मोहम्मदपुर माफ़ी गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने 25 मार्च, 2017 में शादी की थी। वे मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के इमरान से हैं। आपको बता दें, शादी के एक साल बाद ही उनके ससुराल वालों ने उन्हें तंग करना शुरू कर दिया था।एक रिपोर्ट के मुताबिक शादी के एक साल बाद फ़रमानी और इमरान को बेटा हुआ था। बच्चे के गले में कुछ दिक्कत थी, जिसके चलते फरमानी के ससुराल वाले उसको तंग करते थे। उस पर उसके ससुराल वाले मायके से पैसे लाने का दबाव बनाते थे। इससे परेशान होकर फरमानी अपने बेटे के साथ अपने मायके मोहम्मदपुर माफी आ गई।
फ़रमानी की मां फ़ातिमा ने बताया कि गांव के एक लड़के के पास, बाहर से कुछ लोग वीडियो बनाने के लिए आया करते थे। उसी दौरान एक दिन उन्होंने फरमानी को गाते हुए सुन लिया। फिर क्या उन्होंने फरमानी का गाना रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर डाल दिया। जिसके बाद गाना वायरल हो गया। इस रॉ टैलेंट की लोगों ने जमकर तारीफ की।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना