Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi: लश्कर-ए-तैयबा और जैश के निशाने पर दिल्ली! जानें कैसे पकड़ा 2000 जिंदा कारतूस?

Delhi: लश्कर-ए-तैयबा और जैश के निशाने पर दिल्ली! जानें कैसे पकड़ा 2000 जिंदा कारतूस?

Delhi Police: नई दिल्ली। 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस इस वक्त हाई अलर्ट पर है। लालकिले समेत पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आनंद विहार इलाके में दो संदिग्ध है, जिनके पास हथियार हो सकता है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने मौके […]

Advertisement
Delhi: लश्कर-ए-तैयबा और जैश के निशाने पर दिल्ली! जानें कैसे पकड़ा 2000 जिंदा कारतूस?
  • August 12, 2022 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Delhi Police:

नई दिल्ली। 15 अगस्त को लेकर दिल्ली पुलिस इस वक्त हाई अलर्ट पर है। लालकिले समेत पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आनंद विहार इलाके में दो संदिग्ध है, जिनके पास हथियार हो सकता है।

जानकारी के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध की तलाशी ली तो उसके पास से दो बैग बरामद हुए। पुलिस को बैग में 2000 जिंदा कारतूस मिला। इसके बाद जब संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके बाद उनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

निशाने पर दिल्ली

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों की अनुसार आतंकी सगंठन दिल्ली को दहलाने की कोशिश कर सकते हैं। 15 अगस्त को लेकर आईबी ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 10 पन्नों की रिपोर्ट में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश के आतंकी साजिश रचने की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी (ISI) इन्हें लॉजिस्टिक मदद देकर धमाके कराना चाहती है। जिसमें कई नेताओं सहित बड़े संस्थानों की इमारतों को निशाना बनाया जा सकता है।

10 हजार जवान तैनात

आजादी की 75वीं वर्षगांठ के खुशी के माहौल में किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के भारी इंजताम किये गए हैं। 15 अगस्त पर इस बार लाल किले की सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. पूरी दिल्ली को 15 अगस्त से पहले ही अलर्ट पर रखा गया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement