Raksha Bandhan: सीएम अशोक गहलोत ने बहन विमला देवी से बंधवाई राखी

जयपुर। पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। भारत के कई बड़े राजनेता इस मौके पर अपनी राखी बंधवाते हुए फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी लिस्ट में अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम भी जुड़ गया है। रक्षाबंधन के मौके पर […]

Advertisement
Raksha Bandhan: सीएम अशोक गहलोत ने बहन विमला देवी से बंधवाई राखी

SAURABH CHATURVEDI

  • August 12, 2022 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर। पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। भारत के कई बड़े राजनेता इस मौके पर अपनी राखी बंधवाते हुए फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी लिस्ट में अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम भी जुड़ गया है।

रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बहन विमला देवी से राखी बंधवाई। दरअसल विमला देवी राजस्थान के जोधपुर शहर में रहती हैं और उनके भाई पूरे सूबे के मुख्यमंत्री हैं जो रक्षाबंधन के मौके पर बहन से मिलने जोधपुर गए। वहां पर उन्होंने बहन विमला देवी से राखी बंधवाई और रक्षाबंधन के त्योहार को मनाया।

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई

रक्षाबंधन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन के उल्लासपूर्ण अवसर पर, मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। मेरी कामना है कि यह पर्व, हमारे समाज में मेल-जोल व सौहार्द को प्रोत्साैहित करे और महिलाओं के प्रति सम्मा न में वृद्धि करे।

रक्षा मंत्री ने बंधवाई राखी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बंधवाई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि स्नेह, रक्षा और विश्वास के प्रतीक त्योहार, रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षा सूत्र बँधवाया और निवास पर आए सभी लोगों के साथ पर्व का उल्लास साझा किया।

मुख्यमंत्री योगी ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मृदुल स्नेह, अटूट विश्वास और समर्पण से परिपूर्ण भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई। रक्षाबंधन आप सभी के जीवन में अपार खुशियां और नई उमंग लाए, यही मेरी कामना है। सभी को इस स्नेह पर्व की अनंत शुभकामनाएं!

IND vs ZIM: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी भारतीय टीम की कमान, धवन से छीना कैप्टेंसी

Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Advertisement