Advertisement

सरहद पार आमिर खान का कमाल, पाकिस्तान में रिलीज़ होगी लाल सिंह चड्ढा

नई दिल्ली : बॉयकॉट की मांग और विरोध के बीच आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा सिनेमा घरों में प्रवेश कर चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों का भी रिस्पांस मिलने लगा है. अब आमिर खान की इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. फिल्म जल्द ही पकिस्तान में भी रिलीज़ […]

Advertisement
सरहद पार आमिर खान का कमाल, पाकिस्तान में रिलीज़ होगी लाल सिंह चड्ढा
  • August 11, 2022 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बॉयकॉट की मांग और विरोध के बीच आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा सिनेमा घरों में प्रवेश कर चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों का भी रिस्पांस मिलने लगा है. अब आमिर खान की इस फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. फिल्म जल्द ही पकिस्तान में भी रिलीज़ होने जा रही है. जी हां! काफी लंबे समय बाद अब पाकितान में कोई हिंदी फिल्म रिलीज़ होने जा रही है.

पाकिस्तान में रिलीज़ होगी फिल्म?

लंबे इंतज़ार के बाद लाल सिंह चड्ढा थिएटर्स तक पहुँच गई है. फिल्म आज यानी 11 अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है. वहीं फिल्म को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. पूरी दुनिया समेत अब फिल्म भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी रिलीज़ की जाएगी. बता दें, फिल्म के लिए ये एक उपलब्धि है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि साल 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद पाकिस्तान में कोई भी बॉलीवुड मूवी रिलीज नहीं हुई है. वहाँ केवल हॉलीवुड या फिर रीजनल फिल्में ही थिएटर में चल रही हैं. काफी लंबे समय बाद अब कोई हिंदी फिल्म पाकिस्तान रिलीज़ होने जा रही है. इस खबर से हर कोई अब हैरत में है.

रिश्तों में आएगा बदलाव?

इस बारे में सिनेपैक्स मीडिया ग्रुप के जनरल मैनेजर साद बेग ने बताया, सूचना मंत्रालय को लाल सिंह चड्डा के लिये एनओसी जमा कर दी गई है. ऐसे में अगर सूचना मंत्रालय फिल्म के लिये नॉन ऑब्जेक्शनल सर्टिफिकेट देता है तो पाकिस्तान में भी इस फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन और सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के प्रतिनिधियों ने कहा, पाकिस्तान में किसी भी हिंदी फिल्म की रिलीज़ पर साफ़ इनकार है वहीं सूचना मंत्रालय के सूत्र कहते हैं कि लाल सिंह चड्डा की रिलीज के लिए NOC दे दी गई है. यदि फिल्म को मिनिस्ट्री और CBFC से अप्रूवल मिल जाये तो फिर उसे बोर्ड के पास समीक्षा के लिये भेजा जायेगा. अब देखना ये है कि क्या अमिर खान की फिल्म दोनों देशों के बीच रिश्तों में कुछ बदलाव लेकर आती है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement