लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने फरीदाबाद में दलित परिवार के बच्चों को जिंदा जलाए जाने की निंदा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. मायावती ने केंद्र और हरियाणा सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है.
मायावती ने बुधवार को एक बयान में कहा कि यदि इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो बसपा सड़कों पर उतरेगी. उन्होंने कहा, “देश को आजाद हुए वर्षो बीत गए और इस दौरान केंद्र और राज्यों में विभिन्न पार्टियों की सरकारें रही हैं, लेकिन अभी तक खासतौर से दलितों, शोषितों एवं जनजातीय समुदाय के लोगों पर अन्याय, अत्याचार व उत्पीड़न बंद नहीं हुआ.
मायावती ने कहा कि आज भी अधिकांश राज्यों की सरकारें जातिवादी मानसिकता के तहत हर मामले और हर स्तर पर भेदभाव व पक्षपात कर रही हैं. अब तो आरक्षण को भी खत्म करने की कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि वर्तमान में केंद्र की भाजपा नीत राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार व भाजपा शासित राज्यों में इन वर्गो के लोग हर स्तर पर स्वयं को अधिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जो चिंता की बात है.