चंडीगढ़। बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, कलाकार आमिर खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त यानी आज रिलीज हो गई है. रीलीज होने से पहले आमिर ने फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. […]
चंडीगढ़। बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, कलाकार आमिर खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त यानी आज रिलीज हो गई है. रीलीज होने से पहले आमिर ने फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं. इसी सिलसिले में हाल ही में आमिर अमृतसर के गोल्डन टेंपल (Golden Temple) पहुंचे. इस अवसर पर आमिर खान ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज होने से पहले आमिर खान अपनी इस फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया हैं. जिसके चलते लाल सिंह चड्ढा स्टारर आमिर खान अपनी पूरी टीम के साथ अमृतसर के मशहूर गोल्डन टेंपल पहुंचे. इस दौरान आमिर ने श्री हरमिंदर साहिब का आशीर्वाद लिया. साथ ही एक्टर ने वहां मौजूद लोगों के साथ सेल्फी क्लिक कराते हुए भी दिखाई दिए। इसी के आधार पर आमिर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें आमिर एक शख्स के साथ फोटो क्लिक कराते हुए देखे गए हैं. इस फोटो को देखकर आपको ये यकीन हो जाएगा कि आमिर लाल सिंह चड्ढा हेतु मन्नत मांगने के लिए गोल्डन टेंपल आए थे.
गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा के कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) के लिए फिल्म लाल सिंह चड्ढा बेहद खास है. दरअसल इस फिल्म के माध्यम से आमिर खान 4 साल के लंबे इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर नजर आ रहे है। मालूम हो कि आखिरी बार आमिर खान फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में दिखाई दिए थे. हालांकि आमिर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में अब लाल सिंह चड्ढा से आमिर खान को काफी उम्मीदें लगी हुई हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) इस साल की ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन सकती है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना