Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • “ये विपक्ष खत्म करना चाहते थे, इनके ही तोते उड़ गए” शत्रुघ्न सिन्हा ने ली भाजपा की चुटकी

“ये विपक्ष खत्म करना चाहते थे, इनके ही तोते उड़ गए” शत्रुघ्न सिन्हा ने ली भाजपा की चुटकी

नई दिल्ली, बिहार में नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री बन गए हैं तो वहीं तेजस्वी भी उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. अब 164 विधायकों के समर्थन में राज्य में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बन गई है. लेकिन भाजपा इस पूरी सरकार को ही जनादेश का अपमान बता रही है. नीतीश कुमार के अलग होने […]

Advertisement
“ये विपक्ष खत्म करना चाहते थे, इनके ही तोते उड़ गए” शत्रुघ्न सिन्हा ने ली भाजपा की चुटकी
  • August 10, 2022 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, बिहार में नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री बन गए हैं तो वहीं तेजस्वी भी उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. अब 164 विधायकों के समर्थन में राज्य में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बन गई है. लेकिन भाजपा इस पूरी सरकार को ही जनादेश का अपमान बता रही है. नीतीश कुमार के अलग होने के फैसले को भाजपा विश्वासघात कह रही है. इस बीच टीएमसी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है और जोर देकर कहा है कि भाजपा के इस समय तोते उड़ गए हैं. विपक्ष को खत्म करने के सपने देखने वाली पार्टी अब खुद अकेले रह गई है.

जैसी करनी वैसी भरनी- शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा की चुटकी लेते हुए कहा है कि बिहार से संदेश स्पष्ट निकल रहा है कि पूरे विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा. ममता बनर्जी भी ऐसा ही चाहती हैं, अखिलेश भी इस एकता की बात कर चुके हैं, बिहार में नीतीश-तेजस्वी भी साथ आ गए हैं, अगर बिहार में 164 विधायक साथ आ सकते हैं, तो देश में भी तमाम विपक्ष एक क्यों नहीं हो सकता है, इस लड़ाई में हर बात को भुलाकर साथ आना है और भाजपा से लड़ना है. भाजपा के विश्वासघात वाले बयान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि जैसी करनी वैसी भरनी. उन्होंने कैसे-कैसे सरकार को तोड़ा-जोड़ा, किस तरह खरीफ, अपने धनशक्ति का दुरुपयोग किया.

अभी जो बिहार में चल रहा है, उसमें ऐसा नहीं है कि अचानक एक रात में ही सब हुआ हो. ये लोग कई दिनों से इस पर सोच रहे थे, वहीं, नीतीश कुमार का कोई भी वादा भाजपा ने पूरा नहीं किया. उन्होंने न स्पेशल पैकेज दिया, न एक लाख 75 हजार करोड़ दिए, न बिहार के विकास में उन्होंने कोई मदद की. इन सब के बीच भाजपा के लीडर बिहार आकर कहते हैं कि हम विपक्ष की सारी पार्टियों को खत्म कर देंगे. लेकिन अब तो भाजपा ही अकेले रह गई है.

 

बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

 

Advertisement