Advertisement

ट्रक में शूट कर रहीं थी तबु तभी बाइक से हुई टक्कर, अभिनेत्री को लगी चोट

मुंबई: तबु बॉलीवुड की वह अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाकर ऑडियंस के दिलों में अलग जगह बनाई है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। फिल्म में तबु ने डबल रोल नजर आई थी। इस फिल्म के बाद अब जल्द ही तबु […]

Advertisement
ट्रक में शूट कर रहीं थी तबु तभी बाइक से हुई टक्कर, अभिनेत्री को लगी चोट
  • August 10, 2022 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: तबु बॉलीवुड की वह अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाकर ऑडियंस के दिलों में अलग जगह बनाई है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। फिल्म में तबु ने डबल रोल नजर आई थी। इस फिल्म के बाद अब जल्द ही तबु अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ में एक बहुत ही अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। वह अजय देवगन की इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका अदा करेंगी। इस फिल्म में तबु खतरनाक स्टंट और एक्शन से अपने फैंस को इम्प्रेस करती नजर आएंगी। लेकिन हाल ही में तबु भोला के सेट पर स्टंट करते हुए चोटिल हो गईं।

तबु को लगी चोट

ख़बरों की माने तो, ये घटना तब हुई जब तबु घने जंगल में ट्रक में शूट कर रही थीं। इस ट्रक का पीछा फिल्म में मोटरसाइकिल पर एक गुंडा कर रहा था। एक एक्शन सीन के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार शख्स ने तेज रफ्तार की वजह बैलेंस खो दिया और सीधे ट्रक से टकरा गया। जिस वक्त मोटरसाइकिल ट्रक से टकराई उस दौरान तबु ट्रक में सवार अपना एक्शन सीन कर रही थीं। मोटरसाइकिल की ट्रक से भिडंत इतनी जोरदार थी कि तबु की दाहिनी आंख के ठीक पास में टूटा एक कांच का टुकड़ा लग गया, जिसकी वजह से खून बहने लगा।

अजय ने रखा तबु का ख्याल

स्टंट करते हुए घायल हुई तबु को तुरंत ही मेडिकल हेल्प दी गई। जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उन्हें टांके की जरूरत नहीं है। हालांकि अजय देवगन ने तबु को उनकी इंजरी के कारण कुछ दिन की छुट्टी दी है और आराम करने की सलाह दी है। जहां तबु अजय देवगन की इस फिल्म में एक बार फिर से पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। वहीं अजय देवगन इस फिल्म में भोला का किरदार निभाएंगे। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले तबु ने फिल्म ‘दृश्यम’ में भी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement