Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रत्ना के करवा चौथ वाले बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- धर्म हुआ हावी

रत्ना के करवा चौथ वाले बयान पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- धर्म हुआ हावी

नई दिल्ली : इन दिनों एक बार फिर शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामाह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं. इसी बीच उन्होंने बीते दिनों नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्न शाह द्वारा दिए गए करवा चौथ बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रत्ना पर धर्म हावी होने की […]

Advertisement
  • August 10, 2022 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इन दिनों एक बार फिर शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामाह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना अपने बयानों को लेकर विवादों में हैं. इसी बीच उन्होंने बीते दिनों नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्न शाह द्वारा दिए गए करवा चौथ बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रत्ना पर धर्म हावी होने की बात कही है.

क्या बोले मुकेश खन्ना?

अपने तल्ख़ बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले मुकेश खन्ना ने बीते दिनों दिग्गज अभिनेत्री रत्ना शाह द्वारा करवा चौथ पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने व्लॉग में रत्ना पाठक पर तंज कसा है. मुकेश खन्ना ने रत्ना के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा, आप क्या समझती हैं, आप पढ़ी लिखी हैं? आपको पता है बड़े घरों की बहुएं भी करवाचौथ व्रत रखते हुए गर्व करती हैं. लेकिन आप इस खूबसूरत त्योहार को अंधविश्वास कह रही हैं. ये ज्यादा पढ़े लिखे लोग ही बाद में कम्यूनिस्ट हो जाते हैं और आप क्या बेबुनियाद और नासमझी की बातें कह रही हैं.

असहमत हुए मुकेश

मुकेश खन्ना ने रत्ना पाठक के इस बयान को लेकर असहमति जताई. उन्होंने एक्ट्रेस से सवाल किया, ‘क्या मैं ये समझूं कि आप पर धर्म हावी हो गया है? जिसको आपने शादी में अपनाया है. मुकेश खन्ना ने आगे कहा, क्यों आपने अपने सरनेम में पाठक लगाया हुआ है? आप अपने बयान से पाठकों को क्यों बदनाम कर रही हैं? ऐसी बातें कौन करता है. आप मूर्ख हैं समझदार नहीं. अरे हम अंधविश्वास में भी जी रहे हैं तो भी खुश हैं. आपका ये बयान किसी को भी पसंद नहीं आया. अगर आपने ये बयान किसी गांव में दिया होता तो वहां की औरतें आपको मारने को दौड़ेंगी.’

 

क्या था रत्ना का विवादित बयान?

हाल ही में एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जब रत्ना से सवाल किया गया कि क्या वह बाकी हिंदू औरतों की तरह पति की सलामती के लिए व्रत रखती हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने पलटकर कहा- क्या मैं पागल हूं, जो ऐसे व्रत करूंगी?’ आगे रत्ना पाठक शाह कहती हैं- ये बात काफी चौंका देने वाली है कि पढ़ी लिखी महिलाएं भी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. भारत में विधवा होने के बाद भी एक भयानक स्थिति है यही डर है जिससे महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है कि हम 21वीं सदी में भी ऐसी बातें करते हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement