नई दिल्ली : कई बार लोग फेमस होने या वायरल होने के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे सोशल मीडिया पर तो चर्चा में आ जाते हैं लेकिन असल जीवन में उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा ही अब एक फेमस मॉडल के साथ हुआ है जिसने नाईट क्लब में टॉपलेस […]
नई दिल्ली : कई बार लोग फेमस होने या वायरल होने के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे सोशल मीडिया पर तो चर्चा में आ जाते हैं लेकिन असल जीवन में उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा ही अब एक फेमस मॉडल के साथ हुआ है जिसने नाईट क्लब में टॉपलेस होकर डांस किया. इस डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद मॉडल को 11 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना पड़ा.
यह घटना थाईलैंड की है जहां मुएंग जिले में ‘सूक सान खोन खान’ नाम का एक नाइट क्लब है. यह क्लब चर्चा में तब आ गया क्योंकि इसमें थाई मॉडल Paphavee “Oil” Chaimongkol, DJ का काम कर रही थीं. जहां उन्होंने टॉपलेस होकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हर कहीं वायरल हो रहा. मॉडल का ये वीडियो 4 अगस्त का बताया जा रहा है. क्लब में टॉपलेस होकर डांस करती इस 25 वर्षीय मॉडल का एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मॉडल डांस कर रही हैं और कई लोग उनपर पैसा भी उड़ा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. वीडियो को देखने के बाद स्थानीय पुलिस ने मॉडल पर कार्रवाई करने का फैसला लिया और मॉडल मुसीबत में पड़ गेन. मुएंग खोन केएन पुलिस स्टेशन के अधीक्षक प्रीचा काएंगसारिकिजो ने डीजे ऑयल और नाइट क्लब के 20 साल के मैनेजिंग डायरेक्टर परमेट अक्काहार्डो के खिलाफ शिकायत दर्ज़ की. इस मामले में थाईलैंड के अश्लीलता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. कार्रवाई के बाद अब मॉडल को 11 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ा.
बता दें, मामले में मॉडल और क्लब चलाने वाले मैनेजर दोनों को सजा भी हो सकती है.जानकारी के अनुसार ये क्लब बिना लाइसेंस के ही चल रहा था. इस मामले में उन्हें एक साल की जेल या करीब 1.3 लाख का जुर्माना या फिर दोनों देना पड़ सकता है. पुलिस अधीक्षक प्रीचा ने मीडिया को बताया है कि इस सिलसिले में वह और भी सबूत एकत्रित कर रहे हैं. मॉडल का कहना है कि उन्होंने ऐसा कभी पहले नहीं किया था और ना ही नाईट क्लब ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना