Advertisement

Bollywood Festival : रक्षाबंधन से पहले इन अभिनेत्रियों ने बांधी राखी

नई दिल्ली : रक्षाबंधन का त्योहार जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है. फिल्मी दुनिया में भी कई अभिनेत्रियां हर साल इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाती हैं. इस साल कुछ अभिनेत्रियों ने राखी का इंतज़ार ना करते हुए पहले ही अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा का बंधन बाँध दिया है. इन […]

Advertisement
Bollywood Festival : रक्षाबंधन से पहले इन अभिनेत्रियों ने बांधी राखी
  • August 10, 2022 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : रक्षाबंधन का त्योहार जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है. फिल्मी दुनिया में भी कई अभिनेत्रियां हर साल इस त्योहार को काफी धूमधाम से मनाती हैं. इस साल कुछ अभिनेत्रियों ने राखी का इंतज़ार ना करते हुए पहले ही अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा का बंधन बाँध दिया है. इन अभिनेत्रियों में टीवी के दो बड़े नाम शामिल हैं. आइये बताते हैं कौन हैं वो अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने भाइयों संग राखी से पहले मनाया त्योहार।

निया शर्मा ने बांधी राखी

इस समय पूरा देश रक्षाबंधन की तैयारियों में मग्न है. जहां बॉलीवुड में भी कई अभिनेत्रियां इस त्योहार को हर साल बड़े ही धूम-धाम से अपने भाइयों संग मनाती हैं. बता दें, 11 और 12 अगस्त के दिन इस साल राखी का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं जिन्होंने रक्षाबंधन से पहले ही अपने भाइयों की कलाई भर दी है. दरअसल टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के साथ फोटो साझा की है और इसे शेयर किया है. तस्वीर में निया अपने भाई सिद्धार्थ मल्होत्रा की कलाई पर राखी बांधती दिखाई दे रही हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी की मॉडर्न राखी

राखी बाँधने वाली दूसरी अभिनेत्री हैं दिव्यांका त्रिपाठी जिन्होंने भी अपने भाई को बिल्कुल मॉडर्न अंदाज़ में राखी बाँधी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर त्योहार से जुड़ी एक तस्वीर साझा की है. उनकी राखी थोड़ी अलग दिखाई दे रही है जहां राखी बाँधने के बाद मुँह मीठा करने के लिए तस्वीरों में केक नज़र आ रहा है. उनकी स्टोरी में टेबल पर राखी, केक और फ्रूट्स दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को देख कर तो ये लगता है कि दिव्यांका और निया दोनों ही इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थीं तभी तो उन्होंने समय से पहले ही राखी बांध दी. बहरहाल दोनों बहनों ने समय से पहले ही अपने भाइयों से उनकी रक्षा करने का वादा ले लिया है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement