नई दिल्ली: अगर आपने हाल ही में ड्राइविंग सीखी है तो जाहिर है कि आपको बेहतर ड्राइवर बनने में अभी थोड़ा समय लगेगा. बेहतर ड्राइवर बनने के लिए आपको ज्यादा ड्राइविंग अनुभव की जरूरत होती। ऐसे में अगर आप ड्राइविंग से जुड़े सभी तौर-तरीकों को अच्छे से समझते हुए ड्राइविंग करेंगे, तो आप धीरे-धीरे समय […]
नई दिल्ली: अगर आपने हाल ही में ड्राइविंग सीखी है तो जाहिर है कि आपको बेहतर ड्राइवर बनने में अभी थोड़ा समय लगेगा. बेहतर ड्राइवर बनने के लिए आपको ज्यादा ड्राइविंग अनुभव की जरूरत होती। ऐसे में अगर आप ड्राइविंग से जुड़े सभी तौर-तरीकों को अच्छे से समझते हुए ड्राइविंग करेंगे, तो आप धीरे-धीरे समय के साथ अच्छे ड्राइवर के रूप में निखरते रहेंगे. लेकिन, जब कोई व्यक्ति ड्राइविंग के शुरुआती दौर में होता है तो ऐसे में आपको कुछ जरूरी बातों को समझने की जरूरत होती है. आज हम आपको ड्राइविंग से जुड़ी ऐसी ही 3 बेसिक टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें आपको गाड़ी चलते समय हमेशा फॉलो करना चाहिए. इन्हें फॉलो करने से सड़क हादसा होने का खतरा भी कम रहता है.
आपको अचानक से ब्रेकिंग करने से बचना चाहिए. आमतौर पर इसे सडन ब्रेकिंग कहते हैं. सडन ब्रेकिंग करने से एक्सीडेंट होने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके पीछे से आने वाला वाहन तो आपको टक्कर मार ही सकता है, इसके साथ ही सडन ब्रेकिंग लगाने से आपकी गाड़ी का बैलेंस भी बिगड़ सकता है, जिससे सड़क पर हादसा होने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है.
गाड़ी चलते समय स्टीयरिंग को बहुत टाइट तरीके से नहीं पकड़ना चाहिए. जब आप कार के स्टीयरिंग को टाइट तरीके से पकड़ते हैं तो इससे होता ये है कि आपकी बॉडी का होने वाला मूवमेंट भी स्टीयरिंग पर ट्रांसफर होता है. जिससे कार इधर-उधर जाने लगती है. ऐसे में स्टीयरिंग को आप ढीले हाथों से पकड़ें.
कार ड्राइव करते समय आपको यह पता होना चाहिए कि आपके आसपास और कौन-कौन सी गाड़ियां चल रही हैं. इसके लिए ड्राइविंग के दौरान आप लगातार ORVM और IRVM पर नजर रखें, इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपके पीछे और कौन-कौन सी गाड़ियां चल रही है.