मुंबई में घरेलू एयरपोर्ट के पास पांच हथियारबंद बदमाशों ने करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है. बता दें कि हैदराबाद और चेन्नई से करीब 2 करोड़ 90 लाख की ज्वैलरी मुंबई के घरेलू एयरपोर्ट पर पहुंची थी.
मुंबई. मुंबई में घरेलू एयरपोर्ट के पास पांच हथियारबंद बदमाशों ने करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है. बता दें कि हैदराबाद और चेन्नई से करीब 2 करोड़ 90 लाख की ज्वैलरी मुंबई के घरेलू एयरपोर्ट पर पहुंची थी.
घटना उस समय हुई जब कुरियर करने वाला लड़का इस ज्वैलरी की डिलीवर करने जा रहा था. जिसके बाद विले पार्ले ब्रिज के नीचे पांच बदमाशों ने बंदूक दिखा कर लड़के को रोक लिया.
बदमाशों खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर ज्वैलरी की जांच करने लगे और कुरियर करने वाले लड़के को कार में बैठाकर जोगेश्वरी के पास ले गए और लूट को अंजाम दिया. फिलहाल सभी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.