Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Serena Williams Retires: सेरेना के खेल में लगातार आ रही थी गिरावट, अब लेंगी संन्यास, US ओपन में खेलेंगी अंतिम मैच

Serena Williams Retires: सेरेना के खेल में लगातार आ रही थी गिरावट, अब लेंगी संन्यास, US ओपन में खेलेंगी अंतिम मैच

नई दिल्ली। अमेरिका की टेनिस स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने रिटार्यमेंट का ऐलान कर दिया है। 40 वर्षीय सेरेना ने अब तक कुल 23 ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। ये इस साल के अंत में होने वाले US ओपन में अपना अंतिम मैच खेलेंगी और टेनिस से संन्यास लेंगी। ट्वीटर […]

Advertisement
serena williams
  • August 10, 2022 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका की टेनिस स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने रिटार्यमेंट का ऐलान कर दिया है। 40 वर्षीय सेरेना ने अब तक कुल 23 ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। ये इस साल के अंत में होने वाले US ओपन में अपना अंतिम मैच खेलेंगी और टेनिस से संन्यास लेंगी।

ट्वीटर हैंडल पर शेयर की पोस्ट

सेरेना काफी लंबे समय से अपने पुराने अंदाज में टेनिस नहीं खेल पा रही हैं। जिस तरह के खेल के लिए वो पहचानी जाती थी। वो हाल ही में इस साल के विम्बलडन ओपन में खेलने उतरी थीं, लेकिन पहले ही राउंड में उनको बाहर होना पड़ा था। इस महिला खिलाड़ी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘जीवन में एक ऐसा समय भी आता है जब आपको एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लेना होता है। वह समय सबके लिए कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं और उसे आपको छोड़ना पड़े। मैं टेनिस खेलते समय इसका लुफ्त उठाती थी। लेकिन अब मेरे इस खेल से संन्यास लेने की उलटी गिनती शुरू हो गई है।’

सेरेना ने कही ये बात

40 वर्षीय विलियम्स ने आगे कहा कि,’मुझे अब एक मां होने के दायित्वों को निभाना होगा और इसके साथ ही अपने आध्यात्मिक लक्ष्यों और अंत में एक अलग, लेकिन सिर्फ रोमांचक सेरेना की खोज पर ध्यान केंद्रित करना है। मैं आगे आने वाले कुछ हफ्तों का आनंद उठाना चाहती हूं।’

जीत चुकी हैं 23 ग्रैंड स्लेम

बता दें कि सेरेना विलियम्स (Serena Williams) 23 बार ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब जीत चुकी हैं। उन्होंने साल 2002, 2013, 2015 में फ्रेंच ओपन और साल 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016 में विम्बलडन का खिताब जीता है। वहीं साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014 में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

Serena Williams Retires: टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने किया संन्यास का ऐलान, ग्रैंड स्लैम में खेलेंगी अंतिम मुकाबला

India Cricket: आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में होगी भारत की होगी ऐसी टीम, कप्तान रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement