Advertisement

बिहार: फिर चाचा-भतीजे की सरकार, 22 साल में आज 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम

नई दिल्ली। बिहार में भाजपा और जेडीयू का गठबंधन टूट गया। जेडीयू नेता नीतीश कुमार मगंलवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे। यहां से नीतीश कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया […]

Advertisement
बिहार: फिर चाचा-भतीजे की सरकार, 22 साल में आज 8वीं बार CM पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम
  • August 10, 2022 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बिहार में भाजपा और जेडीयू का गठबंधन टूट गया। जेडीयू नेता नीतीश कुमार मगंलवार को राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे थे। यहां से नीतीश कुमार आरजेडी नेता तेजस्वी के साथ राज्यपाल से मिलने के लिए गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। बहरहाल, आज यानी बुधवार दोपहर दो बजे सीएम और डिप्टी सीएम का शपथग्रहण समारोह होगा। एनडीए (NDA) को छोड़ नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह सात दलों के गठबंधन का नेतृत्व करेंगे. इस गठबंधन को एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है.

सीएम और डीप्टी सीएम लेंगे शपथ

बता दें कि आज यानी बुधवार को दोपहर दो बजे जेडीयू नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। खबरों के मुताबिक दो सदस्यीय मंत्रिमंडल में और मंत्रियों को शामिल किया जाएगा.

आठवीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ

गौरतलब है कि नीतीश कुमार आज दोपहर दो बजे आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. कुल सात पार्टियों के सहयोग से बिहार में ये महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं.

बीजेपी ने साधा नीतीश पर निशाना

वहीं, बीजेपी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जनता के जनादेश का अपमान करने और विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए जेडीयू के एनडीए से बाहर निकलने के फैसले के लिए उनकी प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा को जिम्मेदार बताया.

नीतीश ने दो बार छोड़ा एनडीए

नीतीश कुमार ने 2013 में पहली बार एनडीए छोड़ा था और 2017 में आरजेडी-कांग्रेस के महागठबंधन (Mahagathbandhan) से एनडीए के खेमे में वापस आए थे. अब फिर उन्होंने पाला बदलते हुए महागठबंधन में जाने का फैसला किया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement