Advertisement

Jammu Kashmir: बडगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को घेरा

Jammu Kashmir: जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम में आज सुबह से ही आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट/लश्कर-ए-तैयबा (The Resistance Front / Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि राहुल भट और […]

Advertisement
Jammu Kashmir: बडगाम में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को घेरा
  • August 10, 2022 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Jammu Kashmir:

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम में आज सुबह से ही आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट/लश्कर-ए-तैयबा (The Resistance Front / Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि राहुल भट और अमरीन भट सहित कई नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकी लतीफ राथर भी मुठभेड़ में फंस गया है।

3 आतंकवादी घिरे

समाचार एजेंसी एएनआई ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कश्मीर के हवाले से बताया है कि आतंकी संगठन लश्कर (TRF) के 3 आतंकवादी मुठभेड़ में घिर गए है। जिसमें आतंकवादी लतीफ राथर भी शामिल है। आतंकवादी लतीफ पिछले दिनों कश्मीर में हुआ टारगेट किलिंग में शामिल था। वो राहुल भट और अमरीन भट की हत्या का मुख्य कातिल है।

हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार

बता दें कि रविवार को भारतीय सेना की 34 आरआर यूनिट ने बडगाम इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है। वो संगम बडगाम का निवासी है।

12 मई को हुई थी भट की हत्या

गौरतलब है कि 12 मई को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारी राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद 26 मई को चदूरा इलाके में ही कश्मीरी टीवी अभिनेता अमरीन भट की अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement