नई दिल्ली : बीते दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली उर्फ़ भाईजान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही थी. एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा था की इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही शहनाज़ गिल फिल्म से बाहर हो गई हैं. इतना […]
नई दिल्ली : बीते दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली उर्फ़ भाईजान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही थी. एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा था की इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही शहनाज़ गिल फिल्म से बाहर हो गई हैं. इतना ही नहीं इन रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शहनाज गिल इस समय सलमान खान से नाराज़ हैं. अब इन सभी खबरों को शहनाज़ ने अफवाह बताया है. उन्होंने अपनी एक स्टोरी पर इस खबर का जवाब दिया है.
शहनाज़ गिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि वो इस फिल्म का हिस्सा हैं. वह लिखती हैं, ‘LOL! ये सभी अफवाहें मेरी डेली डोज़ बन गई हैं. बीते कुछ हफ्तों से एंटरटेनमेंट भी हो रहा है. लोगों के फिल्म देखने का इंतज़ार है और खुद को भी फिल्म में देखने का इंतज़ार कर रही हूं.’ बता दें, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि शहनाज़ गिल किसी बात को लेकर सलमान खान से नाराज़ हैं इसीलिए उन्होंने भाईजान को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अभिनेत्री अपना डेब्यू सलमान की फिल्म से नहीं करने वाली हैं क्योंकि उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया है. खैर अच्छी खबर ये है कि अभी भी शहनाज़ गिल ही फिल्म ‘भाईजान’ में नज़र आएंगी.
अगर आप इस खबर से निराश हैं तो आपको बता दें, कि इस मीडिया रिपोर्ट में इस बात का भी दावा है कि शहनाज गिल इन दिनों सलमान खान से नाराज़ हैं. खबर की मानें तो उन्होंने सलमान को अपने सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. शहनाज़ गिल के फॉलोविंग लिस्ट को आप खुद देखा सकते हैं जिसमें सलमान खान का नाम दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि उनकी फॉलोइंग लिस्ट में रणवीर सिंह हैं. बता दें, सलमान खान और रणवीर सिंह दो ऐसे बड़े कलाकार हैं जिन्होंने शहनाज़ को उनके बुरे वक़्त में काफी सपोर्ट किया था.