Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाल सिंह चड्डा में नजर आएंगे शाहरुख खान, मस्का लगा कर अभिनेता को किया राजी

लाल सिंह चड्डा में नजर आएंगे शाहरुख खान, मस्का लगा कर अभिनेता को किया राजी

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में शाहरुख खान भी नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म में शाहरुख का एक कैमियो रोल है। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि फिल्म में शाहरुख किस रोल में नजर आएंगे। यह पहली बार […]

Advertisement
aamir khan and shahrukh khan
  • August 9, 2022 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में शाहरुख खान भी नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म में शाहरुख का एक कैमियो रोल है। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि फिल्म में शाहरुख किस रोल में नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब शाहरुख और आमिर बड़े पर्दे पर एकसाथ नजर आएंगे।

शाहरुख और आमिर हैं अच्छे दोस्त

आमिर ने कहा, ‘शाहरुख मेरे अच्छे मित्र हैं। जब मैंने उनसे कहा कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति की जरुरत है, जो इंडिया में अमेरिका के एल्विस (प्रेस्ली) की तरह हो। भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार हो। यही कारण है कि मैं आपके पास आया हूं। यही बात सुनकर उन्होंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी।’

फिल्म बनने में लगे थे 14 साल

आमिर खान ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने में करीब 14 साल लगे हैं। इस बारे में बात करते हुए वो कहते हैं, ‘हां, इसमें फिल्म को बनने में काफी समय लगा। कुल मिलाकर बात करें तो 14 साल। फिल्म के लिए राइट्स हासिल करने में ही लगभग 8 से 9 साल का समय लग गया। बता दें ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है।

180 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्‌ढा’ में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 11 अगस्त को 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म से आमिर बॉलीवुड में चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ थी जो 2018 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Advertisement