पटना, बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार जा चुकी है, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है और 160 विधायकों के समर्थन का दावा भी पेश किया है. वहीं, अब नीतीश राबड़ी आवास पहुँच गए हैं, कहा जा रहा है राबड़ी आवास में नई सरकार को लेकर मंथन हो रहा है. इस बातचीत […]
पटना, बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार जा चुकी है, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है और 160 विधायकों के समर्थन का दावा भी पेश किया है. वहीं, अब नीतीश राबड़ी आवास पहुँच गए हैं, कहा जा रहा है राबड़ी आवास में नई सरकार को लेकर मंथन हो रहा है. इस बातचीत के बाद जेडीयू और आरजेडी साझा प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. वहीं, अब नीतीश तेजस्वी यादव के साथ राजभवन के लिए निकल गए हैं.
फिलहाल, नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया है. नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि अब वे एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के संग राजभवन जाने के लिए निकल गए हैं.
राबड़ी देवी के घर पर मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने एक बार नए सिरे से पारी शुरू करने की बात कही है. उनके मुताबिक अब बिहार में फिर से साथ में काम किया जाएगा, वहीं, नीतीश ने ये भी कहा कि 2017 में महागठबंधन छोड़ने पर उन्हें अफसोस है. वैसे उस मुलाकात के बाद तेजस्वी ने नीतीश को समर्थन वाली चिट्ठी दे दी है.
बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि नीतीश ने अच्छा फैसला लिया है और ये एक अच्छी शुरुआत है. अखिलेश या भी कहा कि आज ही के दिन नारा दिया गया था अंग्रेजों भारत छोड़ो. आज नारा दिया जा रहा है भाजपा भगाओ. मुझे उम्मीद है कि अब दूसरी पार्टियां भी भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर खड़ी होंगी.
वहीं, भाजपा ने नीतीश के गठबंधन तोड़ने पर कहा है कि बिहार के लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना