Advertisement

तत्काल टिकट बुक करने का सही तरीका! कभी नहीं होंगे निराश

नई दिल्ली : भारत में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. आपको भी ये बात मालूम होगी की ट्रेन की टिकट मिलना कितना मुश्किल होता है. आज हम आपको ट्रेन की तत्काल टिकट कैसे बुक की जाती है इस बारे में बताने जा रहे हैं. तत्काल टिकट का सहारा कई […]

Advertisement
तत्काल टिकट बुक करने का सही तरीका! कभी नहीं होंगे निराश
  • August 9, 2022 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत में रोजाना लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. आपको भी ये बात मालूम होगी की ट्रेन की टिकट मिलना कितना मुश्किल होता है. आज हम आपको ट्रेन की तत्काल टिकट कैसे बुक की जाती है इस बारे में बताने जा रहे हैं.

तत्काल टिकट का सहारा

कई बार लोगों अचानक कहीं घूमने या जाने का प्लान बना लेते हैं. कई बार कुछ इमरजेंसी में भी लोगों को सफर करना पड़ सकता है. लेकिन इस बीच सबसे ज़्यादा मायूस कर देने वाली बात होती है ट्रेन की टिकट का ना मिल पाना. रोजाना लाखों की संख्या में भारत में लोग ट्रेन से सफर तो करते हैं लेकिन ट्रेन की टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में केवल तत्काल टिकट का ही सहारा होता है. आज हम आपको पूरे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप ट्रेन की तत्काल टिकट की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं.

क्या होती है तत्काल टिकट?

 

यात्रा की तारीख को छोड़कर एक दिन पहले चयनित ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुक की जाती है. ये ई-टिकट होती है. दिन में इसकी शुरुआत एसी क्लास (2ए/3ए/सीसी/ईसी/3ई) के लिए 10:00 बजे से और नॉन-एसी क्लास (एसएल/एफसी/2एस) के लिए 11:00 बजे से होती है. तत्काल टिकट का किराया जनरल टिकट के मुकाबले अधिक होता है और यह कोटा यात्रियों को अंतिम समय में ट्रेनों में सीटें या बर्थ प्राप्त करने की अनुमति देता है. अधिक मांग होने की वजह से ये कोटा तुरंत भर जाता है. आइये आपको बताते हैं कि तत्काल टिकट कैसे बुक की जाती है.

ऐसे करें बुकिंग

– IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
-अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें. अगर आपने खुद को पहले से रजिस्टर नहीं करवाया है तो फिर रजिस्टर करें.
– किस क्लास के लिए बुकिंग होगी यह सब जानकारी दें.
– कोटा ऑप्शन में तत्काल का विकल्प दिखाई देगा, इसे चुनें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ट्रेन की लिस्ट दिख जाएगी.
– ट्रेन पर टिकटों की संख्या के साथ आपको टिकट की कीमत भी दिखाई देगी.
– अब आपको टिकट बुक करने के लिए ‘बुक नाउ’ पर क्लिक करें. एक आदमी अपनी आईडी से केवल चार टिकट ही बुक कर सकता है.
-अब पैंसेजर का नाम, उम्र, जेंडर, बर्थ प्रिफ्रेंस और फूड चॉयस आदि विवरण दें.
– वैरिफिकेशन कोड को भर दें और मोबाइल नंबर डाल दें.
– पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, इसपर क्लिक कर पेमेंट करें.
– टिकट बुक होने पर आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर मेल मिल जाएगी.

 

Advertisement